Indore Suicide; Delhi Girl Commits Suicide By Hanging From Fan In His House In Indore | लिव इन में रहने वाली दिल्ली की युवती ने लगाई फांसी, रूम पार्टनर पर केस

Indore Suicide; Delhi Girl Commits Suicide By Hanging From Fan In His House In Indore | लिव इन में रहने वाली दिल्ली की युवती ने लगाई फांसी, रूम पार्टनर पर केस


इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया।

  • 29 साल की युवती चिकित्सक नगर में प्रेमी के साथ रह रही थी, परिजन बोले – दोनों में खूब लड़ाई होती थी

लिव इन में रहने वाली दिल्ली की एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन ने युवती के रूम पार्टनर के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

लसूड़िया पुलिस के अनुसार चिकित्सक नगर में रहने वाली 29 वर्षीय युवती की मौत के मामले में उसके रूम पार्टनर मनावर निवासी रोहित सारण के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी के साथ रहने वाले उसके रूम पार्टनर ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। वह लगातार उसे परेशान करता था। इसी कारण उसने फांसी लगा ली। प्रेम-प्रसंग के कारण वह इंदौर में रह रही थी। आरोपी पहले कार चलाता था, बाद में उसने ई-रिक्शा खरीद ली थी। दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था।

0



Source link