- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan News | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Pay Tribute To Former Foreign Minister Sushma Swaraj On Her Death Anniversary
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए ये फोटो शेयर की है। फोटो में सुषमा स्वराज शिवराज को दुलार कर रही हैं।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है
- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को दिल्ली में निधन हो गया था, वे विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। हमें छोड़कर गये उन्हें एक साल बीत गया हैं, लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है। ऐसा लग रहा है कि वे अचानक मेरे सामने आएंगी और मुझे स्नेह से डाटेंगी कि इतना काम मत करो। तबीयत खराब हो जायेगी, जैसा वे मुझे डांटते हुए अक्सर कहा करती थीं।’
बहन सुषमा जी आत्मीयता से भरी थीं, वह जिससे भी मिलती थीं, सहज ही उसे अपना बना लेती थीं। उनमें कुशल प्रशासक का गुण तो था ही, उनके व्यवहार में मां की ममता और बहन का प्यार स्पष्ट झलकता था। दीदी के साथ बीते अनमोल क्षण और उनकी स्मृतियां मेरे जीवन की अमूल्य निधि हैं। pic.twitter.com/wvQVktobJF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 6, 2020
मुख्यमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि – विदेश मंत्री रहते हुए दीदी ने यमन में फंसे भारतीयों के साथ विदेशी नागरिकों को भी उनके घर पहुंचाने का मानवीय कार्य किया। किसी ने टि्वटर पर भी मदद मांगी तो, दीदी ने उन्हें निराश नहीं होने दिया। आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंटेरियन अवॉर्ड उनके ऐसे ही अनूठे कार्यों का सम्मान है।
0