Shivraj Singh Chouhan News | Madhya Pradesh Cm Shivraj Singh Chouhan To Sonia Gandhi; Says Why Is Congress Upset On Madhya Pradesh Farmer Progress | सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से पंजाब के सीएम की शिकायत की, पूछा- किसानों की तरक्की होने से कांग्रेस क्यों परेशान है

Shivraj Singh Chouhan News | Madhya Pradesh Cm Shivraj Singh Chouhan To Sonia Gandhi; Says Why Is Congress Upset On Madhya Pradesh Farmer Progress | सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से पंजाब के सीएम की शिकायत की, पूछा- किसानों की तरक्की होने से कांग्रेस क्यों परेशान है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan News | Madhya Pradesh Cm Shivraj Singh Chouhan To Sonia Gandhi; Says Why Is Congress Upset On Madhya Pradesh Farmer Progress

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह समेत पूरी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। -फाइल फोटो

  • पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रधानमंत्री को लिखे खत के जबाव में शिवराज का पत्र
  • कमलनाथ से लेकर राहुल और कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, किसानों से इतनी दुश्मनी क्यों

मध्यप्रदेश के बासमती चावल के एक भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग को लेकर अब सियासत दो राज्यों से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गई है। एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा, तो शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर जबाव दिया। इसमें उन्होंने अमरिंदर से लेकर राहुल गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्हें किसानों का दुश्मन तक बता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इसे पाकिस्तान को फायदा और मध्यप्रदेश के साथ देश के नुकसान से भी जोड़कर बता दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह पत्र लिखकर सोनिया गांधी से कई सवाल किए।

मुख्यमंत्री शिवराज ने शुक्रवार को अधिकारिक लेटर पेड पर दो पेज का एक पत्र सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है। इसमें उन्होंने सवाल तंज कसते हुए किया कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी। इसे कमलनाथ ने मजाक बना दिया। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों की फसल बीमा की राशि भी नहीं भरी। इससे किसानों को दावा नहीं मिल पाया।

जीआई टैग को लेकर सियासत अब पत्रों के माध्यम की जा रही है।

अब अमरिंदर जी मध्यप्रदेश के किसानों के खिलाफ खड़े हो गए हैं। आखिर कांग्रेस की मध्यप्रदेश के किसानों से दुश्मनी क्या है। अमरिंदर ने बासमती को जीआई टैग दिए जाने के मामले में पाकिस्तान को जोड़कर खराब राजनीति की है। क्या कांग्रेस मध्यप्रदेश के किसानों को बढ़ता हुआ देखना नहीं चाहती है। आखिर उनसे दुश्मनी क्या है। मैं, नहीं बल्कि प्रदेश का हर किसान आपसे यह प्रश्न कर रहा है। आप से शीघ्र उत्तर की आशा है।

मप्र ने पक्ष में दिए तर्क

  • पंजाब-हरियाणा के बासमती निर्यातक मप्र से बासमती चावल खरीद रहे हैं।
  • केंद्र सरकार 1999 से मप्र को बासमती के ‘ब्रीडर बीज’ की आपूर्ति कर रही है।
  • ‘सिंधिया स्टेट’ के रिकॉर्ड में अंकित है कि 1944 में प्रदेश के किसानों को बीज मिले थे।
  • हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च ने अपनी ‘उत्पादन उन्मुख सर्वेक्षण रिपोर्ट’ में दर्ज किया है कि मप्र में पिछले 25 वर्ष से बासमती चावल का उत्पादन किया जा रहा है।

जीआई टैग को ऐसे समझें

एक भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग किसी विशेष क्षेत्र / राज्य / देश के उत्पाद निर्माता या व्यवसायियों के समूह को अच्छी गुणवत्ता के कृषि, औद्योगिक, प्राकृतिक वस्तुओं को बनाने के लिए दिया जाता है। जीआई टैग, भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) एक्ट,1999 के अनुसार जारी किए जाते हैं। जीआई एक संकेत है, जो उन उत्पादों पर उपयोग किया जाता है, जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है। और इसमें उस क्षेत्र की विशेषताओं के गुण और प्रतिष्ठा भी पाई जाती हैं।

0



Source link