173 new corona virus patients received in indore, the number of infected reached 8516, one thousand patients found in last 8 days | 173 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 8516 पर पहुंची, पिछले 8 दिन में एक हजार मरीज मिले

173 new corona virus patients received in indore, the number of infected reached 8516, one thousand patients found in last 8 days | 173 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 8516 पर पहुंची, पिछले 8 दिन में एक हजार मरीज मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 173 New Corona Virus Patients Received In Indore, The Number Of Infected Reached 8516, One Thousand Patients Found In Last 8 Days

इंदौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के 56 दुकान पर खाने-पीने की अनुमति मिलने के बाद यहां शनिवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जो कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बेहद खतरनाक है। यहां पहुंचे लोगों ने मास्क तो पहन रखा था लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा सका।

  • कोरोना संक्रमित शहरों में इंदौर का स्थान 47वां हो गया, 44वें नंबर पर था
  • पीड़ितों की संख्या 8516 पर पहुंची, 333 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अब तक मौत हो चुकी

जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 173 नए मरीज मिले। पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 8516 पर पहुंच गई है। संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना के एक हजार नए मरीज पिछले 8 दिनों में ही सामने आ चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा शनिवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 8 दिन में 1068 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिसका पॉजिटिव रेट 6.47 फीसदी रहा, जबकि मौतें 21 हुईं। मार्च 2020 से लेकर अब तक इंदौर में इस बीमारी से 333 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से मृत्युदर 1.96 और रिकवरी दर 77 फीसदी हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमित शहरों में इंदौर का स्थान 47वां हो गया है। पहले शहर 44वें नंबर पर था।

भागीरथपुरा में 12, गुलमर्ग वैली में 7 तो साकार किरण अपार्टमेंट में 6 मरीज मिले
शहर की 1080 इलाकों तक पहुंच चुके संक्रमण में शनिवार को सबसे ज्यादा 12 मरीज भागीरथपुरा में मिले। कबूतरखाना में 9, एमजी रोड के साकार किरण अपार्टमेंट में 6, गुलमोहर कॉलोनी की गुलमर्ग वैली में 7, छत्रपति शिवाजी नगर, सुखलिया, खुड़ैल, पीपल्दा में 6-6 मरीज मिले। गाडराखेड़ी, सदर बाजार में 5-5 मरीज सामने आए।

निगम का स्पॉट फाइन अब कार्ड स्वैप कर भर सकेंगे
नगर निगम द्वारा वसूला जाने वाला स्पॉट फाइन अब लोग डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी भर सकेंगे। इसके लिए निगम को 10 हैंड हेल्ड मशीनें मिली हैं। यह जानकारी अपर आयुक्त संदीप सोनी ने दी। मशीन द्वारा वसूल की गई राशि का पोर्टल पर ऑनलाइन रिकाॅर्ड रहेगा। गौरतलब है कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर स्पाॅट फाइन वसूला जा रहा है।

0



Source link