- Hindi News
- Local
- Mp
- Tiger Death In Madhya Pradesh | Tiger Death In Panna National Park & Tiger Reserve
पन्ना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पन्ना टाइगर रिजर्व में दो महीने के अंदर तीन बाघों की मौत हो चुकी है।
- पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर से एक नर बाघ की मौत, मेटिंग के दौरान संघर्ष में गई बाघ की जान
- दो महीने में तीसरे बाघ की मौत, केन नदी में 8 किमी दूर बहकर पहुंचा शव, सड़ गई लाश
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर से एक नर बाघ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाघ की मौत मेटिंग के दौरान हुए संघर्ष में हुई है। सोमवार को हिनौता रेंज के गगऊ बीट के सकरा में एक नर बाघ की सड़ी हुई लाश मिली है। पन्ना टाइगर रिजर्व में दो महीने में तीन बाघों की मौत हो चुकी है। इससे टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
पन्ना के फील्ड डायरेक्टर केएस भदौरिया ने बताया कि 7 अगस्त को मेटिंग के दौरान नर बाघों के बीच संघर्ष हुआ, इसमें युवा बाघ पी-123 घायल हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पर सवाल ये है कि प्रबंधन को टाइगर के घायल होने की जानकारी थी तो वह नदी में कैसे बह गया और उसका शव 3 दिन बाद पानी में 8 किमी बहकर पाठा क्षेत्र में मिला है।
कैंप सर्चिंग के दौरान वन कर्मियों को बाघ पी-123 का शव केन नदी में तैरता मिला। बताया जा रहा है। इसकी मेल टाइगर है P-431 से मेटिंग को लेकर संघर्ष हुआ था। वन कर्मियों की खोजबीन के बाद नदी के पानी में शव मिला है, लाश को मगरमच्छ और जानवरों ने खा भी लिया है।
2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था, इसके बाद बाहर से लाकर यहां पर बाघों को बसाया गया। यहां पर संख्या 50 से अधिक हो गई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार बाघों की मौत हो गई है, जिसने वन प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है। 7 माह के अंदर यह 5वीं टाइगर की मौत है।
0