टू-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री में 37 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इसी तरह टू-व्हीलर्स व्हीकल कैटेगरी में जुलाई 2020 की बिक्री 37.47 फीसदी गिरकर 8,74,638 वाहन रही. यह जुलाई 2019 के दौरान 13,98,702 टू-व्हीलर्स रही थी. कोरोना संकट (Coronavirus Crisis) के बीच कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री जुलाई 2020 में 72.18 फीसदी घटकर 19,293 वाहन रही, जो पिछले साल जुलाई के दौरान 69,338 वाहन रही थी.
ये भी पढ़ें- हेल्थ इंश्योरेंस लिया है तो करें चेक, COVID-19 वैक्सीन का मिलेगा भुगतान या नहींसभी श्रेणियों के वाहनों की कुल बिक्री 36 फीसदी से ज्यादा गिरी
थ्री-व्हीलर्स व्हीकल सेगमेंट की बिक्री जुलाई 2020 के दौरान 74.33 फीसदी गिरकर 15,132 वाहन रही, जो पिछले साल जुलाई में 58,940 वाहन थी. विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई में 36.27 फीसदी गिरकर 11,42,633 इकाई रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,92,879 वाहन थी. फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि देश का लॉकडाउन से बाहर आना जारी है. जुलाई में जून के मुकाबले बेहतर स्थिति रही. हालांकि, सालाना आधार पर वाहन क्षेत्र का सामान्य स्तर पर पहुचंना अभी दूर की बात है.
ये भी पढ़ें- Google Pay-PhonePe की नई सुविधा, ईएमआई और बिजली बिल जैसे भुगतान की चिंता से मिलेगी निजात
जून में 49 फीसदी से ज्यादा गिर गई थी यात्री वाहनों की बिक्री
पिछले साल के मुकाबले जून 2020 में भी यात्री वाहनों की बिक्री में 49.59 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई थी. जून में यह बिक्री घटकर 1,05,617 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,09,522 यूनिट की बिक्री की गई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, ऑटो सेक्टर कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हुई क्षति से उबरने का प्रयास कर रहा है.