नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के क्रिकेट से संन्यास पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. साल 2019 से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलने वाले धोनी के रिटायरमेंट पर आए दिन रिपोर्ट्सआती रहती हैं. लेकिन इस बीच अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जो धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स के सीएओ कासी विश्वनाथन ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में यह बताया कि आखिर कब तक महेंद्र सिंह धोनी आपको सीएसके (CSK) के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- धोनी के वो 5 रिकॉर्ड्स जिनका टूटना तकरीबन नामुमकिन है
गौरतलब है कि कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी साल 2022 तक पीली जर्सी का हिस्सा रह सकते हैं. खबरों के मुताबिक कासी विश्वनाथन ने बताया है कि धोनी 2022 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान का कार्यभार अपने कंधों पर उठाए रखेंगे. पिछले 10 सालों से धोनी सीएसके साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में हम धोनी को अपनी टीम से कभी भी अलग नहीं करना चाहेंगे. हमारी कोशिश रहेगी की 2022 तक वह हमारे साथ रहें. 39 वर्षीय धोनी कब तक क्रिकेट खेलेंगे यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है. लेकिन कासी विश्वनाथन के अनुसार धोनी आने वाली 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं. कासी विश्वनाथन के इस बयान के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है. कि फिलहाल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स 3 बार आईपीएल की विनर बनी है. जबकि 5 बार टीम इंडियन प्रीमियर लीग की उपविजेता रही है. माही को मैदान पर खेलते देख फैंस को एक लंबा अरसा हो गया. सभी क्रिकेट प्रसंशक बस 19 सितंबर 2020 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे , जब धोनी मैदान पर खेलते दिखाई देंगे. बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी मैच 10 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.