Independence Day 2020/Madhya Pradesh News Updates; 244 prisoners to be released from jails in Madhya Pradesh on 15 th August | जेलों में हत्या जैसे जघन्य अपराधों में सजा काट रहे 244 कैदियों को 15 अगस्त को मिलेगी रिहाई

Independence Day 2020/Madhya Pradesh News Updates; 244 prisoners to be released from jails in Madhya Pradesh on 15 th August | जेलों में हत्या जैसे जघन्य अपराधों में सजा काट रहे 244 कैदियों को 15 अगस्त को मिलेगी रिहाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Independence Day 2020 Madhya Pradesh News Updates; 244 Prisoners To Be Released From Jails In Madhya Pradesh On 15 Th August

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल की केंद्रीय जेल में सूती कपड़े का मास्क सिलते कैदी। यहां पर कैदियों को हुनरमंद बनाने की कोशिश की जाती है।

  • सजा के दौरान इन कैदियों ने जेल में लुहारी, कारपेंट्री जैसे काम सीखे और खुद को बदलने की कोशिश की
  • अच्छे व्यवहार के कारण सरकार ने कैदियों को रिहा करने का फैसला किया, जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की

मध्य प्रदेश की जेलों में हत्या जैसे जघन्य मामलों में सजा काट रहे 244 कैदी 15 अगस्त को रिहाई पाएंगे। इन कैदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण कैद मुक्त किया जा रहा है। जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जिन कैदियों को लेने परिवार आएंगे वो उनके साथ जाएंगे, जिन्हें लेने कोई नहीं आएगा, उन्हें जेल प्रशासन घर तक छोड़ने का इंतजाम करेगा। गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी घोषणा की थी।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इस बार प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 244 कैदियों को रिहा किया जाएगा। सभी मापदंडों के तहत सरकार ने इन सभी कैदी को रिहा करने का फैसला लिया है। इनमें एक महिला और 243 पुरुष कैदी शामिल हैं। भोपाल जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि हर साल अच्छे आचरण और तय मापदंडों को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को कैदियों को रिहा किया जाता है। ये कैदी अब तक 14 से लेकर 20 साल तक का कारावास काट चुके हैं। शासन ने बाकी अवधि की सजा माफ कर दी है।

कैदियों ने जेल के अंदर सीखा हुनर

जेलों के अंदर बंद कैदियों को रोजगार के कई कोर्स और ट्रेनिंग दी जाती है। इससे जब कैदी बाहर जाते हैं तो वे अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। रिहा होने वाले बंदियों ने जेल में रहते हुए टेलरिंग, कारपेंटरी, लोहारी, भवन-निर्माण की कारीगरी सहित कई तरह की ट्रेनिंग ली है।

इन जिलों में इतने कैदी रिहा किए जाएंगे
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिन कैदियों की सजा माफ की जाती है, उनका सबसे पहले डाटा तैयार किया जाता है। इसे शासन को भेजा जाता है, वहां से रिहाई मंजूरी मिलने के बाद कैदियों को रिहा किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर केन्द्रीय जेल ग्वालियर से इस बार 40, उज्जैन से 36, सतना से 30, भोपाल से 28, इंदौर से 27, जबलपुर और सागर से 18-18, रीवा से 14, बड़वानी से 11, होशंगाबाद से 7, नरसिंहपुर से 10, खुली जेल भोपाल से 2, खुली जेल होशंगाबाद से 1, जिला जेल छतरपुर और बैतूल से 1-1 बंदी को रिहा किया जाएगा।

0



Source link