Mobile Robbery Gang Busted In Indore; Police Smartphones And Two Bikes Seized | 48 मोबाइल लूटने वाली गैंग का सरगना चार नाबालिग साथियों के साथ पकड़ाया, बाइक पर बात करते हुए जाने वालों को लूटते थे

Mobile Robbery Gang Busted In Indore; Police Smartphones And Two Bikes Seized | 48 मोबाइल लूटने वाली गैंग का सरगना चार नाबालिग साथियों के साथ पकड़ाया, बाइक पर बात करते हुए जाने वालों को लूटते थे


इंदौर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों ने अधिकांश वारदातें चलती बाइक में बात करते हुए जा रहे लोगों से झपट्‌टा मारकर की हैं।

  • पीथमपूर, किशनगंज, बगदून, सागौर कुटी और बेटमा के रास्तों पर लोगों से लूटे थे मोबाइल
  • 25 मोबाइल, दो बाइक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिगों को बाल संप्रेक्क्षण गृह भेजा

लॉकडाउन के बाद आई आर्थिक तंगी और कुछ काम न मिलने के कारण लोगों से लूट-पाट करने वाली गैंग के सरगना और उसके चार नाबालिग साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना ने हाइवे और सूनसान मार्गों पर अपने साथियों के साथ 48 लूट की वारदातें करना कबूली है। इनमें से सिर्फ 5 लोगों ने ही शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपियों से लूटे गए 25 मोबाइल और दो बाइक भी बरामद हुई है।

एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडौतिया ने बताया कि पकड़ाया सरगना आकाश(18) पिता सुनिल जंगेले निवासी काली बिल्लौद बेटमा है। यह 16 और 17 साल के अपने नाबालिग साथियों को बाइक पर बैठाकर सागौर कुटी, बगदून और बेटमा इलाके के सूनसान मार्गों पर घूमकर दुपिया वाहन पर जाने वालों से मोबाइल लूटने की वारदातें कर रहे थे। लूट के बाद ये आरोपी मोबाइलों को इलाके में अपने परिचितों को सस्ते दामों में बेच देते थे। इन्होंने अधिकांश वारदातें चलती बाइक में बात करते हुए जा रहे लोगों से झपट्‌टा मारकर की हैं।

आरोपियों ने बताया कि वे सभी मजदूर परिवार से हैं। घर में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी होने से इन्होंने लोगों से लूट-पाट शुरू कर दी थी। इनसे थाना किशनगंज की दो व बेटमा और पीथमपुर की एक मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है।

लूट की वारदातों को चोरी में की कायमी

आरोपी आकाश ने बताया कि इनकी गैंग 48 से ज्यादा मोबाइल लूट की वारदातें कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस थानों में इन शिकायतों में किसी में मोबाइल चोरी की तो किसी में सिर्फ शिकायत आवेदन लेकर फरियादियों को टरका दिया गया। जबकि आरोपियों ने सभी से मोबाइल झपटने की ही बात कही है। अब आईएमईआई नंबर से पुलिस इन मोबाइलों के मालिकों का पता लगा रही है।

0



Source link