Maruti और Hyundai समेत कई बड़ी कार कंपनियां दे रही है अगस्त में बंपर डिस्काउंट! देखें पूरी लिस्ट | auto – News in Hindi

Maruti और Hyundai समेत कई बड़ी कार कंपनियां दे रही है अगस्त में बंपर डिस्काउंट! देखें पूरी लिस्ट | auto – News in Hindi


कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने एंट्री लेवल मॉडल पर भारी छूट दे रहे हैं. ऑटोमेकर्स लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से बिक्री को बढ़ाने के लिए त्योहारी सीजन में कई ऑफर की पेशकश कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में ओणम और गणेश चतुर्थी के साथ ही वाहनों की सेल में वृद्धि होने लगती है. अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया कारों पर 5000 रुपये से 59000 तक की छूट दे रही है. इसके अलावा हुंडई, टाटा, होंडा के सहित कई बड़ी कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. आइए देखते किस कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट.

Maruti Suzuki की गाड़ियों पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
Alto 800 – 39,000 रुपये
S Presso – 47,000 रुपयेWagonR (MT/CNG) – 36,000 रुपये
WagonR (AMT) – 36,000 रुपये

Celerio & X Petrol (MT/CNG) – 52,000 रुपये
Celerio & X Petrol (AMT) – 52,000 रुपये
Swift Petrol – 36,000 रुपये
Dzire Petrol – 41,000 रुपये
EECO 5 Seater – 36,000 रुपये
EECO 7 Seater – 36,000 रुपये

New Ertiga Petrol – 5,000 रुपये
Brezza Petrol – 20,000 रुपये
Tour M Petrol – 49,000 रुपये
Tour H1 – 39,000 रुपये
Tour H2 – 59,000 रुपये
Tour V 5 Seater – 36,000 रुपये
Tour V 7 Seater – 36,000 रुपये
Dzire Tour Petrol/CNG – 51000 रुपये

Renault ने भारत में बिकने वाली अपनी कारों के तीनों वेरिएंट्स पर बड़ी छूट और लाभों की घोषणा की है.
Kwid – 35,000 रुपये
Triber – 30,000-40,000 रुपये
Duster – 80,000 रुपये

Honda की इन कारों पर मिल रही इतनी छूट
Honda Amaze – 27,000 रुपये
Honda City – 1.6 लाख रुपये
Honda Civic (Petrol) – 1 लाख रुपये
Honda Civic (Diesel) – 2.5 लाख रुपये

ये भी पढ़ें : Honda Amaze की भारत में बिक्री 4 लाख के पार, बनी ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Hyundai अगस्त में अपने इन वेरियंट पर दे रही है छूट
Hyundai Santro – 35,000 रुपये
Hyundai Grand i10 – 40,000 रुपये
Hyundai Grand i10 Nios – 25,000 रुपये
Hyundai Elite i20 – 15,000 रुपये
Hyundai Aura – 15,000 रुपये

Tata की इन शानदार गाड़ियों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Tata Nexon – 5,000 रुपये
Tata Tiago – 15,000 रुपये
Tata Tigor – 35,000 रुपये
Tata Harrier – 85,000 रुपये





Source link