पार्टी में 30 से ज़्यादा युवक-युवतियां मौजूद थे
शहर अनलॉक (unlock) होने के बाद भी अभी रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता है. इस दौरान सभी गतिविधियों पर रोक है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलार इलाके के ग्रीन फील्ड होटल में नाइट पार्टी चल रही है जबकि शहर में 10 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू चल रहा है. रात के 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 30 से ज्यादा युवक युवतियां शराब के नशे में झूमते मिले. पुलिस ने तकरीबन 30 से ज्यादा लोगों को पकड़ा.होटल के स्टाफ को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी.
कोरोना संक्रमण के दौर में पार्टी
कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में पुलिस ने दबिश देकर पांच लड़कियों सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोरोना संक्रमण के कारण शहर में नाइट कर्फ्यू चल रहा है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे शहर में कर्फ्यू रहता है. शहर अनलॉक होने पर कुछ व्यापारियों को होटल दुकान 10 बजे तक खोलने की छूट दी गई है. बावजूद इसके होटल ग्रीन फील्ड विला में रात 11 बजे तक सेलिब्रेशन चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन और आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.कर्फ्यू में पार्टी
थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया सोमवार रात ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में पार्टी की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पार्टी कर रहे युवाओं ने भागने की कोशिश की.लेकिन पुलिस ने सभी को रूटीन चेकिंग का कहकर रोक लिया. होटल की तलाशी लेने पर वहां से शराब की बोतलें मिलीं. युवक युवतियां शराब पी रहे थे. पुलिस ने इस मामले में अमन यादव, अजय यादव, आयुष सिंह, रूपम सिंह, रत्नेश वर्मा, श्रेय श्रीवास्तव , निकी तिवारी, हर्ष अवस्थी, प्रतीक करण कुर्मी और अजय चावला सहित वह मौजूद 5 युवतियों पर कार्रवाई की है.
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन
इन लोगों ने कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए पार्टी की. पुलिस ने होटल से शराब की बोतलें और कई तरह के नशीले पादार्थ भी जब्त किए हैं. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनमें कई युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस ने आबकारी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.