Madhya Pradesh Coronavirus (COVID-19) Advisory Updates; Shivraj Singh Chouhan Government Orders Senior Citizens Above 65 to Stay Home | शासन के आदेश कोरोना संक्रमण में 65 साल के बुजुर्ग घर से नहीं निकलें, पीडीएस की दुकानों में बिना थंब इंप्रेशन के नहीं मिल रहा राशन

Madhya Pradesh Coronavirus (COVID-19) Advisory Updates; Shivraj Singh Chouhan Government Orders Senior Citizens Above 65 to Stay Home | शासन के आदेश कोरोना संक्रमण में 65 साल के बुजुर्ग घर से नहीं निकलें, पीडीएस की दुकानों में बिना थंब इंप्रेशन के नहीं मिल रहा राशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Coronavirus (COVID 19) Advisory Updates; Shivraj Singh Chouhan Government Orders Senior Citizens Above 65 To Stay Home

भोपाल39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयोग ने इस मामले में भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर जबाव मांगा है।

  • मानवाधिकार आयोग ने मामले में लिया संज्ञान, कमिश्नर और कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

पीडीएस की दुकानों के द्वारा बुजुर्गों को बिना थंब इंप्रेशन के राशन न दिए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर जबाव मांगा है। आयोग का कहना है कि जब सरकार के निर्देश हैं कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग घरों से बाहर न निकलें क्योंकि वे हाई रिस्क जोन में है। इनकी जान खतरा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे बुजुर्गों को राशन लेने जाने के लिए घर से न निकलना पड़े। उनका राशन उनके रिश्तेदार या पड़ोसी ला कर दे दे।

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने समाचार के आधार मामले में संज्ञान लिया है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि पीडीएस दुकानों पर ही निर्भर बुजुर्गों को राशन लेने के लिए जाना पड़ता है। इनकी समस्या यहीं खत्म नहीं होती। यहां पर थंब इंप्रेशन मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही ने राशन मिल पाता है। कई बुजुर्गों के अंगूठे के निशान इंप्रेशन में नहीं आते ऐसे में इनका थंब इंप्रेशन मिस मैच हो जाता है इसलिए दुकानदार है खाली हाथ लौटा देते हैं । आयोग ने इस मसले को गंभीरता से लिया है। आयोग का कहना है कि बुजुर्गों की कोरोना काल में बुजुर्गों की समस्या हल करना जिला प्रशासन का काम है। अब तक इस मामले में जिला प्रशासन ने इनके लिए क्या रणनीति बनाई है इसके बारे में भी आयोग ने जानकारी मांगी है।

इन बुजुर्गों की परेशानी को समझा मानवाधिकार आयोग ने

  • ऐशबाग निवासी 98 साल की रामप्यारी बाई का कहना है कि कोरोना काल में उन्हें राशन की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। उनकी देखभाल उनकी एक रिश्तेदार करती है। वह उनका राशन लेने जाती है तो दुकानदार बिना अंगूठा लगाए राशन नहीं देता। उनके आसपास वाले उनकी मदद करते हैं।
  • बरखेड़ी निवासी 90 साल की मुबीना खातून का कहना है कि उन्हें दो माह से राशन नहीं मिला है वे अब बेटी दामाद के सहारे हैं। वे एक बार बेटी के साथ राशन की दुकान गई भी लेकिन अंगूठे के निशान नहीं मिले तो खाली हाथ लौटना पड़ा।
  • आरिफ नगर निवासी 88 साल की नफीसा फातिमा का कहना है कि राशन की दुकान वाले सरकार की नीतियों की बात कहकर चलता कर दिया। उसका कहना था कि जब तक अंगूठे के निशान नहीं मिलेंगे राशन नही मिलेगा। पड़ोसी कहते है बाहर खतरा है मत जाओ राशन लेने। ऐसे में भूखे मरने से अच्छा है कोरोना के संक्रमण से मर जाए।
  • शिवनगर बस्ती निवासी 67 साल की सुरजीत कौर ने बिना अंगूठा लगाए राशन न देने के मामले में सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। यही समस्या करौंद निवासी 70 साल की बेनी बाई और बरखेड़ी निवासी 75 साल की प्रेम बाई साहू की भी है।

0



Source link