मंदसौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृषि मंडी में बाइक पर लहसुन लेकर आ रहे किसानों का प्रवेश मंगलवार से प्रतिबंधित करने का आदेश मंडी सचिव ने जारी किया। पत्र में लिखा कि पिपलिया कृषि मंडी में नीलामी के लिए राेज 700 से 800 मोटरसाइकिल चालक एक-दो कट्टे लेकर आ रहे हैं। कम लहसुन लेकर आने वाले किसानों की नीलामी में काफी समय व्यतीत होने से चार पहिया वाहन में लहसुन लेकर आए किसानों को नीलामी के लिए 4 से 5 दिन इंतजार करना पड़ रहा है। इससे अन्य किसानों में असंतोष व्याप्त है। इधर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र ने मंडी सचिव के इस निर्णय को छोटे किसानों के साथ अन्याय बताया है। जोकचंद्र ने बताया कि मंडी प्रशासन पहले क्षेत्र के छोटे किसानों को प्रवेश दे, उसके बाद ही बाहर से आने वाले किसानों को प्रवेश दिया जाए। मंडी प्रशासन के इस निर्णय से छोटे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
0