Bhopal Coronavirus Cases Numbers Today Updates | 143 People Found Infected Today as Cases Increased To Nine Thousand In Madhya Pradesh Bhopal City | राजधानी में संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार; मैनिट हॉस्टल में फिर मिले 5 संक्रमित, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना पॉजिटिव

Bhopal Coronavirus Cases Numbers Today Updates | 143 People Found Infected Today as Cases Increased To Nine Thousand In Madhya Pradesh Bhopal City | राजधानी में संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार; मैनिट हॉस्टल में फिर मिले 5 संक्रमित, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना पॉजिटिव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Coronavirus Cases Numbers Today Updates | 143 People Found Infected Today As Cases Increased To Nine Thousand In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है।

  • भोपाल में संक्रमितों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है, अब आंकड़ा 9202 पहुंची
  • मैनिट हॉस्टल में दो दिन में 13 संक्रमित मिले, बिजली कंपनी का कॉल सेंटर संक्रमण के बाद बंद

भोपाल में गुरुवार को 143 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार कर गई है। अब यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 9202 हो गया है। मैनिट हॉस्टल में आज फिर से 5 पॉजिटिव मिले हैं। यहां पर दो दिन में 13 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं जबलपुर उत्तर मध्य से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले जबलपुर से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी संक्रमित मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए मेंदाता ले जाया गया था।

भोपाल में संक्रमितों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को 143 नए संक्रमितों के साथ अब आंकड़ा 9202 पहुंच गया है। राजधानी में 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक यहां कोरोना संक्रमण से 263 ने जान गंवाई है। कोरोना संक्रमित लोग अब सरकारी दफ्तरों में मिल रहे हैं। मैनिट हॉस्टल में दो दिन में 13 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में फैले संक्रमण के बाद उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। आज सीआरपीएफ कंपोजिट अस्पताल से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएसबी सेंटर से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अहीरपुरा बरखेड़ी से 4 पॉजिटिव आए हैं।

भोपाल के जिन इलाकों में कोरोना मरीज मिलते हैं, वहां पर जांच शुरू हो जाती है।

भोपाल के जिन इलाकों में कोरोना मरीज मिलते हैं, वहां पर जांच शुरू हो जाती है।

बिजली कंपनी का कॉल सेंटर बंद, शिकायतें संभागवार दर्ज हो रही हैं
बिजली कंपनी में 14 कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद कंपनी ने कॉल सेंटर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया गया है। अब शहर के अलग- अलग इलाकों के लिए संभागवार शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। एक हफ्ते तक यह अस्थाई व्यवस्था रहेगी।

कांग्रेस विधायक पॉजिटिव मिले, उन्होंने कहा- संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें
जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले जबलपुर पूर्व से कांग्रेस के ही विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। बताया जा रहा था कि विनय सक्सेना को उपचुनाव की जिम्मेदारी मिली हुई है, जिस वजह से वह रोज दौरे कर रहे थे और कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे थे। रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। विधायक विनय सक्सेन ने कहा कि मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं वह अपना टेस्ट जरूर करा लें और मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें।

0



Source link