Sonet सब कॉम्पैक्ट SUV की 20 अगस्त से प्री-बुकिंग शुरू
किआ मोटर्स (Kia Motors) की सोनेट (Sonet) सब कॉम्पैक्ट SUV की 20 अगस्त प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इस शानदार SUV को किआ की डीलरशिप या किया मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.
किआ मोटर्स इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह आधिकारिक तौर पर 20 अगस्त (गुरुवार) को 00:00 बजे नई सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू करेगी. वर्तमान में Sonet का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में किया जा रहा है. कंपनी भारत में इस गाड़ी का 7 अगस्त को ग्लोबल डेब्यू किया था.
सेल्टोस की तरह, Sonet को भी जीटी लाइन और टेक लाइन दोनों में बेचा जाएगा. इंजन की बात करें तो Sonet में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई मिलेंगे. डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी! अब यहां Electrical Vehicle खरीदने पर आपके खाते में आएंगे सब्सिडी के पैसेइंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है.
मिलेंगे 55 कनेक्टेड फीचर्स-
Kia Sonet, 55 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी. इसके कनेक्टेड फीचर्स को स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा. इसके लिए कार में UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा. इसके अलावा बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन आदि फीचर्स होंगे.