MP Police News; Madhya Pradesh Police Head Constable Caught Warranty By Driving 400 km bike Indore | कोरोना के कारण बस नहीं चल रही तो वारंटी को पकड़ने बाइक से निकल पड़े हेड कांस्टेबल, 800 किमी बाइक चलाकर पकड़ लाए

MP Police News; Madhya Pradesh Police Head Constable Caught Warranty By Driving 400 km bike Indore | कोरोना के कारण बस नहीं चल रही तो वारंटी को पकड़ने बाइक से निकल पड़े हेड कांस्टेबल, 800 किमी बाइक चलाकर पकड़ लाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP Police News; Madhya Pradesh Police Head Constable Caught Warranty By Driving 400 Km Bike Indore

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह आरोपी को सागर से पकड़कर ले आए।

  • मामला सेंट्रल कोतवाली थाने का, जिस आरोपी को हेड कांस्टेबल पकड़कर लाए वह 2014 से फरार था

अफसरों ने वारंटी पकड़ने का टारगेट दिया, लेकिन कई वारंटी शहर से बाहर हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को बस या ट्रेन नहीं मिल रही है। ऐसे में सेंट्रल कोतवाली थाने के एक हेड कांस्टेबल ने बाइक से ही बदमाश को पकड़ने की योजना बनाई। अपने एक सूत्र से पता लगा लिया कि वारंटी घर आया है। इस पर हेड कांस्टेबल बाइक लेकर 400 किमी दूर वारंटी के घऱ पहुंच गया। वहां से उसे पकड़कर कोर्ट में पेश कर दिया। हेड कांस्टेबल की हिम्मत देखकर अफसर भी हैरान हैं। इस प्रकार उन्होंने आना-जाना 800 किमी बाइक से किया।

मामला सेंट्रल कोतवाली थाने का है। यहां पदस्थ हेड कांस्टेबल कल्याणसिंह उम्रदराज हैं, लेकिन उनका हौंसला चौंकाने वाला है। कल्याण सिंह को टारगेट था कि उन्हें सागर जिले के बांदरी थाना के चकेरी कांव में रहने वाले वारंटी भाव सिंह पिता नत्थू को पकड़ना है। वह 2014 से फरार है। लगातार कोशिश के बाद भी वह नहीं पकडाया। इस पर हेड कांस्टेबल ने दिमाग लगाया कि वह कोरोनाकाल में तो घर आएगा। फिर किसी तरह आसपास का नंबर जुगाड़ा।

पता चला कि आऱोपी अभी घर पर ही है। फिर क्या था हेड कांस्टेबल ने बस औऱ ट्रेन पता की, लेकिन सीधा साधन नहीं मिला। इस पर हेड कांस्टेबल ने बाइक उठाई और सागर के लिए निकल पड़े। वे आऱोपी के घऱ पहुंचे। आरोपी भी हेड कांस्टेबल को देखकर चौंक गया। उसने हाथ पैर जोड़े, लेकिन हेड कांस्टेबल ने उसकी एक नहीं सुनी। आखिरकार उसे पकड़कर इंदौर ले ही आए।

0



Source link