- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Swachh Survekshan 2020 Indore City Ranking Update; Know Which Area Of Indore Is Most Polluted? All You Need To Know
इंदौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में दौलत गंज क्षेत्र में सुलभ कॉम्लेक्स के पीछे का नजारा।
- इंदौर में काछी मोहल्ला, जवाहर मार्ग, दौलतगंज समेत खान नदी के किनारे गंदगी जमा है
सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। सबसे साफ शहर इंदौर में अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां तस्वीर अलग है। इन्हें देखकर शायद ही इंदौर को सबसे साफ शहर कहा जाए। दैनिक भास्कर ने कुछ ऐसे ही स्थानों को देखा, जहां सफाई में कुछ कोताही नजर आई।

काछी मोहल्ला में गाड़ी में ही कचरा पड़ा रहा।
कृष्णा कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले दशरथ ने बताया कि यहां पर 8 दिन से कचरा पड़ा है। यहां पर निगम की गाड़ियां तो आती हैं। डस्टबिन का कचरा भी लेकर जाते हैं, लेकिन यहां फैला कचरा नहीं लेकर जा रहे हैं। कहते हैं कि बड़ी गाड़ी आएगी, तब लेकर जाएंगे।

सबसे व्यस्ततम क्षेत्र जवाहर मार्ग में भी सफाई में कमी दिखी।
0