भितरवार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वृद्ध की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के पहुंच मार्ग पर कीचड़ होने से बमुश्किल निकल सकी
गोहिंदा गांव में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए ईधन और कंडे लेकर जा रही ट्रैक्टर- ट्राली कई घंटों तक कीचड़ में फंसी रही, जिससे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को इंतजार करना पड़ा। वहीं कीचड़ के कारण ही वृद्ध की शव यात्रा भी लोगों ने बहुत मुश्किल से निकाल पाई। जानकारी के अनुसार नगर के समीप स्थित ग्राम गोहिंदा में बने मुक्तिधाम के पहुंच मार्ग के न बनने से ग्रामीणों को परेशानी होती है। खासकर बारिश के मौसम में कीचड़ होने से लोगों ज्यादा परेशान होते हैं। ऐसी ही स्थिति बुधवार को उस समय देखने को मिली जब गांव के वृद्ध हरनाम बाथम की मृत्यु हो जाने पर शोकाकुल परिजन और ग्रामीणों को उक्त वृद्ध के अंतिम संस्कार में काफी परेशानी उठानी पड़ी।
वृद्ध की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के पहुंच मार्ग पर कीचड़ होने से बमुश्किल निकल सकी। वहीं वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए ईंधन, लकडी, कंडे भरकर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली भी कीचड़ में फंस गई, जिसे निकालने के लिए शोकाकुल परिजन घंटों तक मशक्कत करते रहे। लोगों ने बमुश्किल वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार किया। भाजपा नेता दयाकृष्ण दुबे ने बताया कि मुक्तिधाम पहुंच मार्ग पर बरसात में दलनुमा कीचड़ हो गई है। मुक्तिधाम भी सही नहीं बना है, खुले आसमान में ग्रामीण अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। बुधवार को गांव के वृद्ध के अंतिम संस्कार में हुई परेशानी को देखते हुए एसडीएम को आवेदन देकर मुक्तिधाम की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
0