Harda’s fourth position in MP, 27th position by jumping 57 rank in Western Zen. | सफाई में हरदा की मप्र में चौथी रैंक, पश्चिमी जाेन में भी 57 रैंक की छलांग लगाकर 27वीं पॉजिशन

Harda’s fourth position in MP, 27th position by jumping 57 rank in Western Zen. | सफाई में हरदा की मप्र में चौथी रैंक, पश्चिमी जाेन में भी 57 रैंक की छलांग लगाकर 27वीं पॉजिशन


हरदा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा। नपा की उपलब्धि पर नपा में सभी ने मनाई खुशियां।

  • 2019 में मप्र में 10वें नंबर पर था शहर, 5 राज्याें के 139 शहराें में 84वें स्थान पर था नाम

नपा ने स्वच्छता की परीक्षा में बेहतर मुकाम हासिल किया है। 50 हजार से 1 लाख तक की आबादी वाली नगर पालिकाओं में स्वच्छता सर्वेक्षण के सिटीजन फीडबैक और स्वच्छता एप रैंकिंग में मप्र में 6 पायदान की छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल किया है। इसी तरह वेस्ट जाेन की 5 राज्याें की 139 नगरीय निकायाें में 27वां स्थान मिला है। 2019 में नपा काे मप्र में 10वां स्थान और वेस्ट जाेन में 84वां स्थान मिला था। स्वच्छता सर्वेक्षण में नपा ने वेस्ट जाेन में 57 पायदान की छलांग लगाई है। भारत सरकार ने गुरुवार काे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी की।

सिटीजन फीड बैक में शामिल हुए 42779 लाेग : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में साफ-सफाई के लिए लाेगाें से ऑनलाइन फीडबैक लिया। इसमें एप का भी उपयाेग किया। इसमें 42779 लाेग शामिल हुए। इसमें सार्वजनिक शाैचालयाें की सफाई, बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई और डाेर-टू-डाेर कचरा कलेक्शन का फीडबैक शामिल है। सकारात्मक फीडबैक से नपा स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 से चाैथे स्थान पर पहुंची है।

डाेर-टू-डाेर कचरा कलेक्शन ने दिलाया प्रदेश में स्थान
साफ-सफाई काे लेकर नपा की निगरानी, सुबह और रात में सड़काें, बाजार क्षेत्राें की सफाई और डाेर-टू-डाेर कचरा कलेक्शन ने नपा काे स्वच्छता सर्वेक्षण में चाैथा स्थान दिलाया है। नपा ने सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए वार्डाें तक में व्यवस्था की। सफाई की शिकायत मिलते ही दराेगा और उसकी टीम से तत्काल सफाई कराई।

आगे की प्लानिंग : रूट तय कर राेड मैप बनाएंगे
नगर पालिका अब गूगल से शहर का नक्शा निकालेंगे। कचरा गाड़ियाें में जीपीएस लगाएंगे। तय नंबर वाली गाड़ी तय रूट पर जाएगी। कचरा कलेक्शन प्वाइंट बनेंगे। 28 कचरा गाड़ियां हैं। 4 नए ट्रैक्टर खरीदे हैं। 250 सफाई कर्मचारी हैं। पन्नी बीनने वालाें काे पन्नियां खरीदी जाएंगी। पन्नियाें का उपयाेग काे राेकने के लिए लाेगाें काे जागरूक करेंगे।

ये कमियां सुधारीं, तब बढ़े आगे, 100% कचरा संग्रहण
नपा 35 वार्डाें से डाेर टू डाेर कचरा कलेक्शन कर रही है। हैंगिंग डस्टबिन लगाए। 5 नए वार्ड नपा में शामिल हुए। घर-घर जाकर कचरा लेने के लिए 4 नए गाड़ियां लीं।
मल का निपटान : सैप्टिक टैंक से निकलने वाले मल काे नपा जंगल या खुले में डाल रही थी। बिरजाखेड़ी में सैप्टिक टैंकाें के सिल्ट का वैज्ञानिक तरीके से निपटान का फायदा मिला।

अब राेड मैप बनाकर कचरा संग्रहण की व्यवस्था करेंगे
सफाई व्यवस्था में सुधार, डाेर टू डाेर कचरा संग्रहण, मानिटरिंग व सिटीजन फीडबैक से नपा मप्र में 4थे व वेस्ट जाेन में 27 नंबर पर आई है। कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटान व अवैध काॅलाेनियां बड़ी चुनाैती हैं। 10 एकड़ जमीन के लिए शासन काे पत्र लिखा है। अब राेड मैप बनाकर कचरा संग्रहण व्यवस्था में और कसावट लाएंगे। – जीके यादव, सीएमओ, नपा हरदा

दाे सबसे बड़ी चुनाैतियां
1. अजनाल के सामने की ओर डाले जा रहे कचरे पर एनजीटी ने राेक लगाते हुए दूसरा विकल्प तलाशने काे कहा है। करीब 10 एकड़ जमीन तलाशना नपा के लिए चुनाैती है।
2. शहर में 35 वार्ड हैं। इनमें 28 अवैध काॅलाेनियां हैं। इनमें करीब आधी आबादी रहती है। इनमें स्ट्रीट लाइट, निकासी नालियां, सड़क आदि नहीं है। खाली प्लाॅट में लाेग कचरा डालते हैं। पशु बांधकर गाेबर फेंकते हैं। कच्ची सड़कें कीचड़ से सनी रहती हैं। नालियाें का पानी सड़क पर बहता है। इनमें सफाई नियमित नहीं हाेती। यह बड़ी चुनाैती है।

0



Source link