Pathology lab technician’s bike collided with dumper, died even after applying helmet | पैथालॉजी लैब टेक्नीशियन की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, हेलमेट लगाने के बाद भी हुई मौत

Pathology lab technician’s bike collided with dumper, died even after applying helmet | पैथालॉजी लैब टेक्नीशियन की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, हेलमेट लगाने के बाद भी हुई मौत


खंडवा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस।

  • चिड़िया मैदान स्थित रेलवे ट्रैक के मोड़ पर हुई दुर्घटना, डंपर छोड़कर भागा चालक

घर से पैथालॉजी लैब लौट रहे टेक्नीशियन को रास्ते में डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टेक्नीशियन ने सिर पर हेलमेट पहन रखा था, बावजूद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डंपर का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डंपर काे क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया और जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।

घटना गुरुवार दोपहर 1.45 बजे की है। रामनगर निवासी संजय पिता विष्णु प्रसाद गुर्जर निवासी हरसूद हाल मुकाम रामनगर बाइक क्र. एमपी-47एमआर-4499 लेकर तीन पुलिया की ओर से बड़ाबम स्थित चरक पैथालॉजी लैब जा रहा था। तभी चिड़िया मैदान के पास रेलवे ट्रैक के आगे मोड़ पर आनंद नगर की ओर जा रहे डंपर क्र. एमपी-09केडी-2103 के चालक ने संजय की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर संजय सड़क पर बाइक सहित गिरा और डंपर का अगला पहिया उसके सिर से गुजर गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने रामेश्वर चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डंपर को भी जब्त किया। पुलिस के अनुसार संजय की चार व छह साल की दो बेटियां हैं और पत्नी भी सिंधी कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है।

हेलमेट भी पहना, फिर भी नहीं बच सकी जान
सड़क हादसाें में देखा गया है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण कई लोगों की जान चली गई। गुरुवार को जाे हादसा हुआ उसमें मृतक संजय के सिर पर हेलमेट था। डंपर का वजन इतना था कि हेलमेट उसे सहन ही नहीं कर पाया।

डंपर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है
मामले में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन को जब्त किया है। डंपर किसका है यह पता लगा रहे हैं। -विकास खिंची, प्रभारी, रामेश्वर चौकी

0



Source link