We can also become No.1 in cleanliness if the number of public toilets is increased | हम भी बन सकते हैं स्वच्छता में नंबर-1 अगर सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ा दी जाए

We can also become No.1 in cleanliness if the number of public toilets is increased | हम भी बन सकते हैं स्वच्छता में नंबर-1 अगर सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ा दी जाए


इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 300 अंक वाली स्टार रैंकिंग होती तो और बेहतर पोजीशन पर होते हम

लगातार तीन साल से हो रही मार्किंग में इस साल शाजापुर देशभर में 41वें नंबर पर रहा। कुल 6 हजार अंकों के आधार पर तय हुए स्वच्छता के मापदंडों में से शाजापुर शहर को 3353.14 नंबर मिले। इस आधार पर 50 हजार से 1 लाख आबादी वाली नपा में शाजापुर देश में 41वें स्थान पर रहा, जो प्रदेश की टॉप-10 सूची में 10वें नंबर पर आया है। हालांकि 300 अंकों के लिए होने वाली स्टार रैंकिंग सर्वे नहीं होने से नुकसान भी उठाना पड़ा। यदि यह सर्वे हो जाता तो 300 अंकों में से शहर को 250 से ज्यादा अंक मिलने की उम्मीद थी और रैंकिंग में 250 नंबर जुड़ जाते तो शाजापुर की पोजीशन देश व प्रदेश में और भी ऊंचे पायदान पर पहुंच जाती। हालांकि कुल अंकों में से और किन मापदंडों पर कम मार्किंग मिली, इसकी फिलहाल डिटेल नहीं आई है। विस्तृत जानकारी आने के बाद ही पता चलेगा कि और हमें कहां ज्यादा ध्यान रखना है। नपा ने नंबर वन पर आने के लिए अभी से प्लानिंग बनाना शुरू कर दी है।

सुधार के लिए आमजन की भागीदारी बढ़ाई जाए
स्वच्छता के मामले में पिछले साल की तुलना में इस साल नपा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पिछले साल जहां देशभर में शाजापुर शहर 324वें स्थान पर था, वहीं इस साल 41वें नंबर पर आ गया। थोड़ी मेहनत और कर लें तो इंदौर की तरह शाजापुर भी नंबर वन बनने का इतिहास बना सकता है। इसके लिए नपा को सार्वजनिक स्थानों पर डीलक्स कॉम्प्लेक्स व सुविधाघर बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है। शहर के चुनिंदा चौराहों पर अब भी अघोषित कचरा पाइंट बने हैं, इन्हें हटाकर आमजन की भागीदारी बढ़ जाए तो अगले साल शहर नंबर वन की दौड़ में शामिल हो जाएगा। आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर कॉलोनीवार स्वच्छता के लिए प्रतियोगिता से लेकर अन्य इवेंट आदि की रूपरेखा तैयार की जा सकती है।

देश की टॉप-100 निकायों में प्रदेश के तीन शहर
50 हजार से 1 लाख आबादी वाली प्रदेश की तीन नगर पालिका ऐसी हैं जो देशभर की टॉप-100 निकायों में शामिल है। जिले के लिए अच्छी बात यह है कि इन तीन निकायों में हमारी दो नगर पालिका शाजापुर व शुजालपुर शामिल है। इसमें शाजापुर की रैंक देशभर में 41वें स्थान पर है, जबकि शुजालपुर की रैंक 89वीं है। इनके अलावा प्रदेश की तीसरी निकाय जावरा 96वें स्थान पर है।

सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ
शहरवासियों की भागीदारी से इस साल शहर की सफाई व्यवस्था में बेहतर सुधार किया है। इसी का परिणाम है कि देश में शाजापुर नपा 41वें स्थान पर रही। लॉकडाउन के कारण स्टार रैंकिंग टीम सर्वे नहीं कर सकी। इस कारण इस सर्वे के मिलने वाले 300 अंकों में से शाजापुर को कुछ भी नहीं मिला। यदि यह सर्वे हो जाता तो शहर की स्थिति देश व प्रदेश दोनों की सूची में और ऊपर होती। अगले साल हरसंभव प्रयास करेंगे कि शहर नंबर वन आए।
– शीतल भट्‌ट, अध्यक्ष नपा
कमियों को दूर करेंगे
सर्वे में मिले स्कोर की पूरी डिटेल आने के लिए जिसमें भी हमें कम नंबर मिले हैं, उसमें इस साल अभी से सुधार शुरू करा दिया जाएगा। अगले सर्वे से पहले तक शहर में नए डीलक्स कॉम्प्लेक्स से लेकर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करा दिया जाएगा। कुछ स्थानों पर अब भी कचरा रहता है, उन स्थानों पर इस साल बिलकुल भी कचरा न रहे इसके लिए प्लानिंग बनाई जाएगी। आमजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी शहर में स्वच्छता का माहौल तैयार करेंगे।
– भूपेंद्र दीक्षित, नपा सीएमओ

0



Source link