शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव Corona Positive, अस्पताल में होंगे भर्ती | bhopal – News in Hindi

शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव Corona Positive, अस्पताल में होंगे भर्ती | bhopal – News in Hindi


कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव संक्रमित पाए गए हैं. (File)

मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने संपर्क में आए लोगों से जांच के साथ होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) होने की अपील की है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. अब एमपी सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एमपी के PWD मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आई है. मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. डॉक्टरों की सलाह पर मंत्री भार्गव अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को जांच के साथ होम क्वारंटाइन होने की अपील भी की है.

मंत्री गोपाल भार्गव ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए की है. मंत्री भार्गव ने अपने ट्वीट में लिखा,  मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का कोविड-19 टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आये हुए सभी साथी होम क्वारनटाइन हो जाए तथा अपनी जांच कराए. जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के बीच आउंगा.

मंत्री भार्गव ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है





Source link