कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव संक्रमित पाए गए हैं. (File)
मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने संपर्क में आए लोगों से जांच के साथ होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) होने की अपील की है.
मंत्री गोपाल भार्गव ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए की है. मंत्री भार्गव ने अपने ट्वीट में लिखा, मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का कोविड-19 टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आये हुए सभी साथी होम क्वारनटाइन हो जाए तथा अपनी जांच कराए. जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के बीच आउंगा.
मंत्री भार्गव ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है
नमस्कार साथियों,मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पोसिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-कोरेंनटाईन हो जाएं । pic.twitter.com/Ne5HR7LJxS
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) August 21, 2020