Indore Heavy Rain News Update, Three to four feet of water on all main roads of Indore | इंदौर की सड़कें नाला बनीं; एमआर- 10, साकेत नगर जैसे पॉश इलाकों में भी सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी, सरकार और प्रशासन को कोसते नजर आए लोग

Indore Heavy Rain News Update, Three to four feet of water on all main roads of Indore | इंदौर की सड़कें नाला बनीं; एमआर- 10, साकेत नगर जैसे पॉश इलाकों में भी सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी, सरकार और प्रशासन को कोसते नजर आए लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Heavy Rain News Update, Three To Four Feet Of Water On All Main Roads Of Indore

इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भौरासला स्थित लवकुश चौराहे पर इस तरह से पानी भरा नजर आया।

  • मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर सिंह और निगमायुक्त ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
  • इंदौर में पिछले 24 घंटे में 11 इंच से ज्यादा बारिश हुई, अब तक 32 इंच पानी गिरा, औसत बारिश 34 इंच

जुलाई सूखा बीतने के बाद पानी को लेकर इंदौरियों की चिंता बढ़ गई थी। अगस्त के महीने में रिमझिम बारिश तो हो रही थी, लेकिन झमाझम की कमी शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक लगातार बारिश से पूरी हो गई। पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश से इंदौर पानी-पानी हो गया। यहां ऐसी कोई कॉलाेनी नहीं बची, जहां पानी नजर नहीं आ रहा हो। शहर की सड़कों ने तो नाले का रूप ले लिया है। फिर चाहे बीआरटीएस या फिर एमआर-10 की बात हो। यहां पर तीन से चार फीट पानी सड़कों पर बह रहा है। सभी निचली बस्तियों में घरों में पानी भरने से लोग रात से ही परेशान हैं। इस दाैरान पानी की निकास की व्यवस्था ठीक नहीं हाेने से लाेग सरकार और प्रशासन को काेसते नजर आए।

एमआर-10 रोड पर इस तरह से पानी भरा रहा। ट्रक को भी पानी में डूबकर निकलना पड़ा।

एमआर-10 रोड पर इस तरह से पानी भरा रहा। ट्रक को भी पानी में डूबकर निकलना पड़ा।

उज्जैन-इंदौर मैन रोड के ऐसे हाल नजर आए।

उज्जैन-इंदौर मैन रोड के ऐसे हाल नजर आए।

मंत्री सिलावट, सांसद, कलेक्टर, डीआईजी, निगमायुक्त ने प्रभावित इलाकाें काे दाैरा किया
रातभर से तेज बारिश से हालात बदतर हो गए हैं। लगातार कॉलाेनियों से पानी भरने की सूचना निगम कंट्रोल पहुंच रही है। हालात का जायजा लेने के लिए अलसुबह से ही कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, निगम कमिश्नर प्रतिभा पॉल और सांसद शंकर लालवानी नगर निगम कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। जहां से भी सूचना आ रही है, तत्काल निगम टीम को भेजा जा रहा है। इसके बाद बारिश कुछ कम हाेने पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद, कलेक्टर सहित सभी बड़े अधिकारी फील्ड पर निकले। सभी लाेग बाणगंगा, गांधीनगर सहित ज्यादातर निचली बस्तियाें में पहुंचे और पीड़िताें का हाल जाना।

घुटनों तक पानी में चलकर लोगों का हाल जानने पहुंचे मंत्री और सांसद।

घुटनों तक पानी में चलकर लोगों का हाल जानने पहुंचे मंत्री और सांसद।

परेशान लोगों ने जिम्मेदारों को कोसा
साकेत मुख्य मार्ग के जलमग्न होने पर लोगों ने कहा कि यहां पर उपसभापति, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर का निवास स्थान है। यहां पर नर्मदा पाइप लाइन के नाम पर चारों ओर निगम ने खुदाई कर दी है। इस कारण बारिश होते ही काॅलाेनियों में पानी भर गया है। सभी बड़े लोगों के यहां मकान होने के बाद भी क्षेत्र के ऐसे हाल हैं। इसके अलावा भी पानी भरने से परेशान लोगों ने जमकर जनप्रतिनिधियों, सरकार और निगमकर्मियों को कोसा।

प्रहलाद नगर में सड़क के ऐसा हाल थे।

प्रहलाद नगर में सड़क के ऐसा हाल थे।

अब तक 32 इंच से ज्यादा बारिश
शहर की औसत बारिश 34 इंच है। जबकि पिछले 24 घंटे में ही 11 इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। अब तक इंदाैर में करीब 32 इंच पानी गिर चुका है। जाेरदार बारिश से इंदाैर की 50 से ज्यादा काॅलाेनियां पानी-पानी हाे गईं। 20 से ज्यादा निचली बस्तियों में तो कमर तक पानी भरा है। बारिश का सिलसिला शाम 4 बजे शुरू हुआ जो लगातार जारी है। रात 8 बजे तक 4 घंटे में 3 इंच बारिश हुई। इसके बाद ऐसे बादल फटे कि सुबह साढ़े 8 बजे तक 8 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। यह इस सीजन में अब तक की सबसे तेज बरसात है। मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को दिनभर तेज बारिश की संभावना जताई है। इंदौर के साथ जिले के सांवेर, महू, देपालपुर और गौतमपुरा में भी भारी बारिश हो रही है।

भूतेश्वर महादेव हुए जलमग्न।

भूतेश्वर महादेव हुए जलमग्न।

कलेक्टर निगमायुक्त ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा।

कलेक्टर निगमायुक्त ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा।

0



Source link