Girlfriend’s brother beat the young man, Lover Committed suicide | प्रेमिका के भाइयों ने युवक को पीटा और बाइक छीनी, घटना से आहत युवक ने सुसाइड की; मां ने कहा- बेल्ट से पीटे जाने से बेटा कराह रहा था

Girlfriend’s brother beat the young man, Lover Committed suicide | प्रेमिका के भाइयों ने युवक को पीटा और बाइक छीनी, घटना से आहत युवक ने सुसाइड की; मां ने कहा- बेल्ट से पीटे जाने से बेटा कराह रहा था


इंदौर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

युवक के पिता ने बताया कि बेटे की पिटाई की गई। इससे वह बहुत आहत था। इसी वजह से उसकी जान गई। बेटे के शरीर में घाव बहुत सारे थे।

  • युवक को एमवायएच में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान दम तोड़ा
  • संयोगितागंज इलाके में श्रीनाथ काॅलोनी में रहता था, पीथमपुर की एक कंपनी में ऑपरेटर था

पीथमपुर की एक कंपनी में ऑपरेटर युवक ने प्रेमिका के भाइयों द्वारा पीटे जाने से दुखी होकर जान दे दी। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट के बाद बाइक छीन ली थी। इसी बात से आहत होकर युवक जहर खा लिया। युवक ने बयान में पुलिस को आरोपियों के नाम बताए हैं।

संयोगितागंज पुलिस के अनुसार, पीथमपुर की श्रीनाथ कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय अनिल पिता कुंदन साहू की जहर खाने से शनिवार देर रात मौत हो गई। पिता कुंदन ने बताया कि बेटा शनिवार शाम 4 बजे घर लौटा था। वह बिना बाइक के घर आया था। उससे बाइक नहीं होने का पूछा तो बोलने लगा कि सुधरने दी है।

शाम को उसकी मां आई तो बेटा उलटा लेटा था। मां ने शर्ट हटाई तो अनिल की पीठ पर 40-50 बेल्ट के निशान थे। वह कराह रहा था। उसने पूछने पर कुछ नहीं बताया। फिर रात में उसने जहर खा लिया। उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां से इंदौर रैफर किया गया। उसने किशनगंज पुलिस को बयान दिया है कि प्रेमिका के भाइयों ने उसे पीटा और बाइक छीन ली। उसने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताए हैं। युवक के दो बच्चे भी हैं। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है।

0



Source link