Ujjain crime news update, young man came down from the bridge of Shipra river to take a selfie | उफनाती शिप्रा नदी में सेल्फी लेने ब्रिज के नीचे उतरा युवक, पुलिस को देख भागा, पकड़ने जाने के डर से झाड़ियों को पकड़कर लटक गया

Ujjain crime news update, young man came down from the bridge of Shipra river to take a selfie | उफनाती शिप्रा नदी में सेल्फी लेने ब्रिज के नीचे उतरा युवक, पुलिस को देख भागा, पकड़ने जाने के डर से झाड़ियों को पकड़कर लटक गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain Crime News Update, Young Man Came Down From The Bridge Of Shipra River To Take A Selfie

उज्जैन14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस से डरा युवक बाहर निकलने को तैयार ही नहीं था।

  • पुलिस और क्षिप्रा तैराक दल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला
  • युवक भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा, उफनी शिप्रा को देखने ब्रिज पर पहुंचा था

लगातार बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है। ऐसे में बाढ़ देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट और ब्रिज पर पहुंच रहे हैं। ये लोग उफनी शिप्रा नदी के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। सेल्फी की दीवानगी में एक युवक बाढ़ के बीच ब्रिज के नीचे उतर गया और जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान पुलिस को देख वह डरकर भागने लगा। बचने के लिए वह ब्रिज किनारे मौजूद झाड़ियों में लटक गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।

युवक को बाहर निकालकर पुलिस थाने ले गई।

युवक को बाहर निकालकर पुलिस थाने ले गई।

रविवार शाम को बड़नगर रोड पर बड़े पूल के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बड़नगर रोड ब्रिज के पास उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब तेज बहाव में एक युवक सेल्फी लेने के दौरान पुलिस से डर गया और भागने के चक्कर में झाड़ियों को पकड़कर लटक गया।

माजरा सुन बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

माजरा सुन बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

भोपाल निवासी युवक समीर पठान सेल्फी लेने के लिए पुल पर पंहुचा था। पुलिस के डर से युवक नदी किनारे उतर गया। पुलिस और शिप्रा तैराक दल की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित निकाला। पकड़ में आए युवक की पुलिसकर्मियों ने पहले तो जमकर धुनाई की फिर उसे थाने ले गए। युवक के ब्रिज पर फंसे होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

0



Source link