MP Weather Alert: 27-28 अगस्त को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी | bhopal – News in Hindi

MP Weather Alert: 27-28 अगस्त को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. (सांकेतिक फोटो)

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सामान्य बारिश (Rain) का कोटा 699.4 मिलीमीटर था, लेकिन 3 दिनों की बारिश में ही बारिश का कोटा 717.8 मिली मीटर पर पहुंच गया है.

भोपाल. तय समय से एक दिन पहले मानसून की आमद के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार मौसम (Weather) का मिजाज बदला बदला सा रहा. सावन पूरा सूखा बीता. सावन के सूखा बीतने के बाद भी अगस्त महीने के 3 दिनों की बारिश (Rain) ने प्रदेश भर में बारिश का कोटा लगभग पूरा कर दिया है. प्रदेश भर में सामान्य बारिश का कोटा 699.4 मिलीमीटर था, लेकिन 3 दिनों की बारिश में ही बारिश का कोटा 717.8 मिली मीटर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि एक और सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते 27 और 28 को एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं.

इस बार मानसून की शुरुआत से ही मौसम के तेवर बदले हुए थे. भोपाल में सीजन में अब तक 85 दिनों में से सिर्फ 11 दिनों में ही 80.21% बारिश हो गई है. बाकी 74 दिन हल्की बारिश दर्ज हुई थी. इस बार भोपाल में जून के पांच दिन, जुलाई के दो दिन और अगस्त के 3 दिन की बारिश ने ही बारिश का कोटा पूरा कर दिया है. बारिश का कोटा 43.64इंच था. अब तक 38.0 इंच बारिश हो चुकी यानी 11 दिनों में 30. 48 इंच यानी 80 फ़ीसदी बारिश रिकॉर्ड हुई है.

27-28 को बारिश होने के आसार
मौसम विभाग का का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक और कम दवाब का क्षेत्र बन गया है. यदि पश्चिम दिशा में बढ़ा तो भोपाल में 27-28 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं. वही प्रदेश भर में भी बारिश हो सकती है. यानी 27 अगस्त से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि बीते सोमवार को रतलाम में 4 मिमी, गुना में 1 मिमी, सतना 3.0 मिमी, पचमढ़ी 4 मिमी, जबलपुर0.2 मिमी, बैतूल 1 मिमी, धार में 4 मिमी बारिश हुुई है.





Source link