TVS ने बढ़ाए अपनी सबसे सस्ती स्कूटी के दाम, Scooty Pep अब हुई इतने रुपए महंगी
देश की सबसे सस्ती स्कूटी TVS Motors की Scooty Pep+ की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. इसकी वजह BS6 इंजन बल्कि ये चीजें हैं. आइए आपको बताते हैं नई Scooty Pep+ में क्या है खास?
अलग अलग वैरिएंट की कीमत में लगभग 800 रुपये की बढ़ोत्तरी
FE में छपी जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर के अलग अलग वैरिएंट की कीमत में तकरीबन 800 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. जब कंपनी ने इस स्कूटर को BS6 इंजन के साथ अपडेट किया था उस वक्त इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 51,754 रुपये और बेबेलियस सीरीज की कीमत 52,954 रुपये थी.
यहां पर दी गईं सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं. यह नई कीमतें अभी से लागू कर दी गई हैं. नई TVS Scooty Pep कई अलग अलग रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें एक्वा मैटे, रेविंग रेड, कोरल मैटे, फ्रोस्टेड ब्लैक, ग्लिटरी गोल्ड, प्रिंसेस पिंग और नेरो ब्लू कलर शामिल है. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां इसमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है.FD कराने वालों के लिए खुशखबरी! यहां मिल रहा 8.4 फीसदी से ज्यादा ब्याज
स्कूटर की कीमत में इजाफा क्यों किया गया है?
इसके अलावा कंपनी ने इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी है कि स्कूटर की कीमत में इजाफा क्यों किया गया है. इस स्कूटर में पहले की ही तरह 87.8cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक वाले इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि 5.36hp की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नए अपडेट के बाद स्कूटर का पावर आउटपुट और टॉर्क दोनों ही पहले से और भी बेहतर हो गया है.
कंपनी का दावा है कि इससे स्कूटर का थ्रोटल रिस्पांस और माइलेज भी बढ़ा है. दस स्कूटर का कुल वजन 95 किलोग्राम है. नई TVS Scooty Pep में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को भी शामिल किया है, इसमें साइड स्टैंड अलार्म, यूटिलिटी स्पेस, चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स को शामिल किया है. इसके अलावां सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है, और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. अपने प्राइस सेग्मेंट में यह स्कूटर अकेली है और सीधे तौर पर बाजार में इसका कोई भी निकट्तम प्रतिद्वंदी नहीं है.