- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Shivraj Singh Chauhan | Paid Tribute To Madhya Pradesh Martyr Jawan Manish Carpenter Rs 1 Crore For Family, Govt Job
भोपाल4 मिनट पहले
कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मध्य प्रदेश के मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर बुधवार को भोपाल पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी।
- शहीद मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर भोपाल से राजगढ़ रवाना हो गया है, जहां पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जुटे लोग
- कश्मीर में बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे मनीष कारपेंटर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां 3 सीएमई सेंटर में राजगढ़ के शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया। इधर, शहीद का पार्थिव शव उनके गृह नगर खुजनेर पहुंच गया। यहां पर मनीष को अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग एकत्र हुए हैं।
हमारे शहीद साथी को तो हम वापस नहीं ला सकते लेकिन उनके परिवार को सम्मान स्वरूप एक करोड़ रुपये की सहायता राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी भी दी जाएगी। https://t.co/2E2AJMb67L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 26, 2020
सीएम ने शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया।
सीएम ने कहा कि शहीद मनीष कारपेंटर की प्रतिमा भी स्थापित होगी। राजगढ़ जिले के खुजनेर के रहने वाले जवान मनीष कारपेंटर कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मनीष सुदर्शन चक्र कोर में थे और इन दिनों बारामूला में पदस्थ थे।

सीएम ने 3 सीएमई सेंटर पहुंचकर वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ की घटना बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में हुई थी, जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में मनीष कारपेंटर घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली।

शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह जिले राजगढ़ रवाना हो गया।
एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकी भी मारा गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट में लिखा था- ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।