Audi ने भारत में लॉन्च की सबसे दमदार RS Q8 एसयूवी! कीमत 2.07 करोड़ रु- जानिए खासियत | auto – News in Hindi

Audi ने भारत में लॉन्च की सबसे दमदार RS Q8 एसयूवी! कीमत 2.07 करोड़ रु- जानिए खासियत | auto – News in Hindi


Audi RS Q8

न्यू Audi RS Q8 को स्टैण्डर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है. इसमें पावरफुल इंजन के साथ ही नई स्टाइलिंग देखने को मिलती है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    August 27, 2020, 12:55 PM IST

ऑडी इंडिया (Audi India) ने भारत में अपने सबसे तेज एसयूवी Audi RS Q8 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2.07 करोड़ रूपए से शुरू होती है. ऑडी आरएस क्यू8 को आकर्षक डिजाईन, ढेर सारे फीचर्स व पावरफुल इंजन के साथ लाया गया है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी और खरीददार 15 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ इस एसयूवी को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो स्टैंडर्ड Q8 को नया स्टाइलिंग पैकेज मिलता है.

बेदह शानदार फ्रंट लुक
इस एसयूवी का फ्रंट लुक बेदह शानदार दिखता है और यहां नया सिंगल-फ्रेम ग्रिल पर 3-डी हनीकॉम्ब देखा जा सकता है. इंटीग्रेटेड रियर डिफ्यूज़र और RS स्पेक स्पॉइलर के साथ यह एसयूवी रियर से भी काफी स्पोर्टियर दिखती है. इसके अलावा आरएस स्पेसिफिक ओवल एग्जास्ट, रियर स्कर्ट और आरएस स्पेसिफिक रूफ एज इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें : Honda कार्स इंडिया ने ‘वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ’ के साथ लॉन्‍च की नई Jazzइंटीरियर

इसके इंटीरियर को भी स्टैण्डर्ड वर्जन जैसा रखा गया है, हालांकि इसमें फ्रंट में आरएस स्पोर्ट सीट दी गयी है. इसमें स्टैण्डर्ड फीचर्स जैसे ऑडी वर्चुअल कॉकपिट व 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माईऑडी कनेक्ट एप्प के साथ दिया गया है. ऑडी आरएस क्यू8 में 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, हेड्सअप डिस्प्ले, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, आरएस स्पोर्ट एग्जॉस्ट, बी एंड ओ आधुनिक साउंड सिस्टम, 3 डी साउंड के साथ दिया गया है. यह अंदर से भी स्पोर्टी महसूस होती है.

पावरफुल इंजन
Audi RS Q8 में 4.0-लीटर TFSI ट्विन-टर्बो V8 इंजन 600hp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन की पॉवर को एक 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जरिए इसके चारों पहियों को भेजा जाता है. इसमें 48 वाल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो अतिरिक्त 16bhp का पॉवर देता है, जो कि लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसमें आल-व्हील ड्राइव क्वाट्रो सिस्टम दिया गया है.

ये भी पढ़ें : सस्ती कार खरीदने का अच्छा मौका! सेकंड हैंड कार कारोबार में उतरी MG Motor

स्पीड
स्पीड की बात करें तो इसमें आल-व्हील ड्राइव क्वाट्रो सिस्टम दिया गया है. आरएस क्यू8 सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है. 200 किमी/घंटा की गति छूने में इसे 13.7 सेकंड का समय लगता है. इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है जिसे वैकल्पिक आरएस डायनामिक पैकेज प्लस की मदद से 305 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.





Source link