- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- DJ Operator Commits Suicide By Cutting From The Train; Love Marriage Was Done 8 Months Ago, Dead Body Found On The Railway Track
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में डीजे संचालक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से तनाव में चल रहा था।
- पारिवारिक विवाद के बाद युवक घर से चला गया था, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
राजधानी के छोला मंदिर इलाके में बुधवार रात एक डीजे संचालक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। वह रात में पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में घर से निकला था। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने बड़े भाई को फोन करके बोला कि मैं आपसे आखिरी बार बात कर रहा हूं। बाद में उसका शव भानपुर ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक पर मिला। लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण वह आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में था। उसने 8 महीने पहले ही लव मैरिज की थी।
छोला मंदिर थाना प्रभारी अनिल मौर्य के मुताबिक पलासी, निशातपुरा निवासी 24 वर्षीय सचिन अहिरवार डीजे का संचालन करता था। बुधवार रात उसका पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद वह रात नौ बजे घर से गुस्से में निकल गया था। कुछ देर बात उसने अपने बड़े भाई को फोन किया और बोला कि आपसे आखरी बार बात कर रहा हूं। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका फोन बंद आया।
रात 11 बजे जीआरपी ने छोला मंदिर पुलिस को सूचना दी कि भानपुर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार मिला था, जिससे उसकी पहचान सचिन अहिरवार के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पांच महीने से डीजे का काम बंद होने से वह गुमसुम रहता था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
टीआई अनिल मौर्य के अनुसार हो सकता है कि इसी कारण उसका घर पर विवाद हुआ होगा। गुस्से में उसने यह कदम उठाया। हालांकि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
0