आलमपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दबंगों ने हैंडपंप में मोटर डालकर किया कब्जा।
- एसडीएम बोले- कसल गांव में हैंडपंप पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई
आलमपुर क्षेत्र के कसल गांव में ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए सरकारी हैंडपंप पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंग हैंडपंप में पानी की मोटर डालकर खुद ही पानी ले रहे हैं। इससे 800 की आबादी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम पंचायत कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी हैंडपंप से माेटर को नहीं निकाला गया है।
गौरतलब है कि गांव के सरकारी हैंडपंप पर करीब 20 दिन पहले गांव के चार दबंग लोगों ने एक राय होकर हैंडपंप के अंदर पानी की मोटर डालते हुए अपने-अपने घरों में नल कनेक्शन कर लिए। इस दौरान जब गांव के अन्य लोगों ने इस बात का विरोध किया ताे दबंग लोग ग्रामीणों से लड़ने पर आमादा हो गए। इस वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भी पानी के लिए परेशान होना पड़ता हैं।
इसमें इस समय गांव में पेयजल का गंभीर संकट चल रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों द्वारा सरकारी हैंडपंपों का निजीकरण की जानकारी ग्राम पंचायत कर्मचारियों को भी हैं,लेकिन वह भी उक्त लोगों के प्रभाव के चलते कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं।
कार्रवाई की जाएगी
कसल गांव में अगर सरकारी हैंडपंप पर मोटर डालकर कब्जा कर लिया गया है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरए प्रजापति, एसडीएम, लहार
0