House collapses due to heavy rains, old man dies due to suppression | तेज बारिश में मकान ढहा, वृद्ध की दबने से मौत

House collapses due to heavy rains, old man dies due to suppression | तेज बारिश में मकान ढहा, वृद्ध की दबने से मौत


सागर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर | चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम भगौरा में अतिवृष्टि के कारण गुरुवार अल सुबह करीब 3 बजे एक मकान ढह गया। जिससे एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई 80 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम भगौरा के 80 वर्षीय हनुमान प्रसाद पाठक और उनके छोटे भाई रामऔतार पाठक पिता बाबू पाठक एक मकान के अंदर सो रहे थे। रात में अधिक बारिश होने के कारण सुबह करीब 3 बजे मकान ढह गया।

0



Source link