- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Parents Don’t Want To Send Children Out, Cutoff At Institute Of Excellence Increased By 8.2% From Last Year
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीकॉम ऑनर्स
- बीकॉम में 3.4 % तक, बीए में 7.79 % तक और बीएससी में सबसे ज्यादा बढ़ा कटऑफ
- संस्थान आने की जरूरत नहीं… 5 सितंबर तक सत्यापन, 6 से जमा होगा प्रवेश शुल्क
कोरोना संक्रमण के कारण भोपाल समेत प्रदेश के छात्र अन्य राज्यों में जाकर पढ़ाई करने से परहेज कर रहे हैं। अब वे अपने बच्चों को प्रदेश में ही पढ़ाना चाहते हैं। इस वजह से प्रदेश के एक मात्र उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान(एक्सीलेंस इंस्टीट्यूट) में इस बार कट ऑफ पिछले साल के मुकाबले 8.2 फीसदी तक बढ़ गया है। सत्र 2020-21 के लिए अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) ऑनर्स कोर्स की ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कर रहा है।
यहां बीए, बीएससी व बीकॉम में ऑनर्स कोर्स संचालित किए जाते हैं। संस्थान शुक्रवार को पोर्टल पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा। ओवरऑल कटऑफ की बात करें तो सबसे अधिक बीएससी ऑनर्स (केमिस्ट्री विथ बॉयोटेक्नोलॉजी ) में 8.2 % बढ़ा है। सभी ऑनर्स कोर्स में सबसे ज्यादा कटऑफ बीकॉम ऑनर्स (अकांउट्स विथ कंप्यूटर/टैक्सेशन) में 92.4% है।
एडमिशन इंचार्ज डॉ. शारदा गंगवार ने बताया कि 2 सितंबर तक सभी जरूरी मूल दस्तावेजों की कॉपी छात्रों को प्रवेश पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 31 अगस्त से विभाग स्तर पर ऑनलाइन सत्यापन शुरू होगा। इस संबंध में http://www.iehe.ac.in के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सत्यापन की प्रक्रिया 5 सितंबर तक चलेगी।
वजह.. डॉ. गंगवार ने बताया कि कोरोना के कारण अभिभावक बच्चों को बाहर नहीं भेजना चाहते। मुंबई व दिल्ली के संस्थानों में बच्चों को प्रवेश मिल रहा है। लेकिन वे राज्य में ही पढ़ाई कराना चाहते हैं।
बीए ऑनर्स

बीएससी ऑनर्स

0