Between Korba and Vijayawada, 32 stations will be searched home, ear pierced and tying black thread in left leg indicates Geeta to Chhattisgarh | कोरबा से विजयवाड़ा के बीच 32 स्टेशनों में खोजा जाएगा घर, कान छिदा और बाएं पैर में काला धागा बांधने से गीता के छत्तीसगढ़ का होने के संकेत

Between Korba and Vijayawada, 32 stations will be searched home, ear pierced and tying black thread in left leg indicates Geeta to Chhattisgarh | कोरबा से विजयवाड़ा के बीच 32 स्टेशनों में खोजा जाएगा घर, कान छिदा और बाएं पैर में काला धागा बांधने से गीता के छत्तीसगढ़ का होने के संकेत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Between Korba And Vijayawada, 32 Stations Will Be Searched Home, Ear Pierced And Tying Black Thread In Left Leg Indicates Geeta To Chhattisgarh

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गीता को गूगल अर्थ के जरिये घर का नक्शा दिखाकर भी खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

  • पुरोहित के मुताबिक, गीता ने इशारों में बताया कि उसका घर रेलवे स्टेशन के पास है

पाकिस्तान से आई गीता शनिवार को मूक बधिर संस्थान के ज्ञानेंद्र पुरोहित के साथ डीआईजी से मिली। पुरोहित ने बताया कि गीता की काउंसलिंग में पता चला है कि वह छत्तीसगढ़ की हो सकती है। उसका घर कोरबा (छत्तीसगढ़) से विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के हिसाब से 32 में से किसी एक स्टेशन पर हो सकता है। नई जानकारी भी मिली है कि वह बाएं पैर में काला धागा बांधती है। उसकी नाक भी छिदी है, जिससे उसके छत्तीसगढ़ के होने की संभावना ज्यादा है।

पुरोहित के मुताबिक, गीता ने इशारों में बताया कि उसका घर रेलवे स्टेशन के पास है, जहां पहले भाप का इंजन चलता था। वहां हर ट्रेन आकर रुकती थी। उस स्टेशन के पास नदी या तालाब जैसा है। वहीं एक माताजी का मंदिर भी है। उसके घर के पास मेटरनिटी होम भी था। पुरोहित के मुताबिक, गीता ने जो लैंडमार्क बताएं हैं, वे काफी हैं। गीता को गूगल अर्थ के जरिये घर का नक्शा दिखाकर भी खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

0



Source link