सीहोर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 250 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़ो, मास्क भी नहीं पहने थे
क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बर्बाद हो चुकी सोयाबीन फसल को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस बीच तहसील में जब एसडीएम की जगह तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने वहीं पर धरना दे दिया। करीब 20 मिनट तक काफी बहस के बाद एसडीएम के फील्ड पर होने के आश्वासन के बाद तहसीलदार को ही ज्ञापन दिया। कांग्रेस के करीब 250 से अधिक कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए यहां से वे रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंसिंग भूली और बिना मास्क के पहुंचकर ज्ञापन दिया। तहसीलदार पीसी पांडे को कांग्रेस नेता द्वारका जाट, अजय पटेल नंद गांव, संतोष शर्मा, संतोष गौर, टिन्नी अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र का किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। इसके लिए वह सबसे अधिक चिंतित है।
तत्काल दी जाए राहत राशि : उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय क्षेत्र के अधिकारी भाजपा सरकार के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि किसानों को बीमा तत्काल नहीं मिलेगा। ऐसे में सरकार राहत राशि की व्यवस्था कर किसानों को दे। इसी तरह अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। तहसीलदार ने कहा कि अमला लगातार फसल सर्वे का काम कर रहा है।
0