CM शिवराज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, घर को बनाया कंट्रोल रूम  | bhopal – News in Hindi

CM शिवराज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, घर को बनाया कंट्रोल रूम  | bhopal – News in Hindi


cm शिवराज ने कहा है कि होशंगाबाद, जबलपुर, इंदौर संभाग के कमिश्नर स्थिति की समीक्षा लगातार करते रहें

मुख्यमंत्री निवास (CM House) में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. अधिकारी सीधे सीएम हाउस के कंट्रोल रूम में आवश्यक जानकारी ले और दे सकते हैं. एसडीआरएफ का कंट्रोल रूम नंबर – 1079 है. वल्लभ भवन में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा डायल 100 (Dial 100) पर भी मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है.

भोपाल.मध्य प्रदेश में लगातार जारी मूसलाधार बारिश (Heavy rain fall) और बाढ़ (flood) के हालात पर सरकार अलर्ट मोड (Alert) पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस (cm house) में उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद बाढ़ प्रभावित सीहोर और होशंगाबाद इलाके का हवाई दौरा किया. उन्होंने अफसरों को हर पल अलर्ट रहने के लिए कहा है.सीएम हाउस में भी कंट्रोल रूम बना दिया गया है. यहां पूरे प्रदेश के हालात की पल-पल की जानकारी रखी जा रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारी बारिश के बीच ही आज हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकले. उन्होंने सीहोर और फिर होशंगाबाद का हवाई दौरा किया. वो नर्मदा किनारे के बाकी गांव का भी जायजा लेना चाहते थे लेकिन पायलट ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. सुरक्षा कारणों की वजह से मुख्यमंत्री को हवाई दौरा बीच में ही रोककर वापस आना पड़ा. हवाई दौरे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकार प्रदेश के किसानों और बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. सरकार पीड़ितों की मदद करेगी साथ ही साथ लोगों से यह अपील भी की है कि बाढ़ और बारिश के इस मौसम में सुरक्षित जगहों पर रहें. नदी-नालों के किनारे न जाएं और न ही उन्हें पार करने की कोशिश करें.

घर को बनाया कंट्रोल रूम
बाढ़ को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस को ही कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया है. वहां से वो खुद पूरे प्रदेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सोमालवाड़ा गांव के मुकेश बाढ़ में घिरे और उनका फोन मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय के पास आया तो बेटे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर वीडियो कॉल कर चर्चा कराई. मुख्यमंत्री ने फौरन मुकेश को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी.

जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले, डैम तालाब सब लबालब हैं. भारी बारिश के कारण शनिवार को होने वाला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चार जिलों का दौरा रद्द करना पड़ा. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इसमें मुख्य सचिव के साथ-साथ प्रदेश स्तर के बड़े अधिकारी और संभागों के आईजी कमिश्नर भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाढ़ के हालात पर रिपोर्ट तलब की और उससे निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने बैठक में प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर, सभी बांधों का जल स्तर और किस बांध के कुल कितने गेट खोले गए,इसकी जानकारी ली. सीएम को बैठक में बताया गया कि प्रदेश के लगभग सभी बांध का लेवल फुल हो चुका है.अभी अगले 48 घंटे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

ज़रूरत पड़ने पर इन नंबरों पर डायल करें…

cm शिवराज ने कहा है कि होशंगाबाद, जबलपुर, इंदौर संभाग के कमिश्नर स्थिति की समीक्षा लगातार करते रहें. अभी 48 घंटे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. लिहाजा सतर्कता जरूरी है.अधिकारी नर्मदा और उनकी सहायक नदियों के किनारे ध्यान दें. एनडीआरफ, एसडीआरएफ की टीम से लगातार संपर्क रखें. निचले इलाकों में पानी न भरे इसके लिए सतत नज़र रखें. सीएम ने साफ कहा कि बारिश के कारण लोग घिरे नहीं इसके लिए रेस्क्यू पहले ही किए जाएं. 10 दिन की एडवांस तैयारी रखी जाए. कोविड को भी ध्यान में रखकर तैयारी करें. मुख्यमंत्री निवास में भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. अधिकारी सीधे सीएम हाउस के कंट्रोल रूम में आवश्यक जानकारी ले और दे सकते हैं. एसडीआरएफ का कंट्रोल रूम नंबर – 1079 है. वल्लभ भवन में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा डायल 100 पर भी मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है.





Source link