- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- HALALI DAM OVERFLOW, WEST WEAR (CHARACHARA) Hundreds Of People Gathered In Lockdown To Watch, Social Distancing Did Not Follow
भोपाल15 मिनट पहले
विदिशा के हलाली डैम के ओवरफ्लो होने के बाद यहां पर छरछरा चालू हो गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ हो गई।
- छरछरा देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच गए, जिससे यहां पर नियमों का पालन नहीं किया गया
विदिशा में लगातार जारी बारिश के चलते जिले का हलाली बांध लबालब हो गया है। बांध में क्षमता से अधिक पानी भरने से वेस्ट वीयर (छरछरे) चालू हो गया है, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लॉकडाउन के बावजूद हलाली बांध के वेस्ट वीयर (छरछरे) देखने के लिए विदिशा, भोपाल, रायसेन और सीहोर जिले के सैकड़ों लोग पहुंचे।
यहां पर छरछरा देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी गई।
यहां प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिली। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बांध के ओवरफ्लो से बनने वाले खतरनाक झरने में नहाते हुए नजर आए। जबकि बांध से करीब 1 किलोमीटर पहले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल भी तैनात था। इसके बावजूद भी लोग बांध के वेस्ट वीयर (छरछरे) पहुंच गए। रविवार की दोपहर में हालात यह थे कि हलाली पहुंच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। यहां बता दें कि हलाली बांध की कुल भराव क्षमता 1508 फीट है, जबकि लगातार बारिश से बांध का वाटर लेवल 1509 फिट तक पहुंच गया है। इससे बांध का ओवरफ्लो पानी विशाल झरने के रूप में पहाड़ों से नीचेेे गिर रहा है।

हलाली लबालब भर चुका है और ओवरफ्लो हो रहा है।