incident in Ujjain: guard of the warehouse shot the young man | उज्जैन में गेहूं चावल के गोदाम में चोरी की नीयत से घुसा चोर, गार्ड ने रोका तो छीना-झपटी की, गार्ड ने सीने में दाग दी गोली

incident in Ujjain: guard of the warehouse shot the young man | उज्जैन में गेहूं चावल के गोदाम में चोरी की नीयत से घुसा चोर, गार्ड ने रोका तो छीना-झपटी की, गार्ड ने सीने में दाग दी गोली


उज्जैन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोली चलाने के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी।

  • पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया, गार्ड की मौके पर हुई मौत

उज्जैन के पंवासा क्षेत्र के शंकरपुरा में सिपला नामक वेयर हाउस में शनिवार रात चोरी की नीयत से घुसे चोर को वेयर हाउस के गार्ड ने गोली मार दी। गोली लगने से चोर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। चोर की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दरअसल, गार्ड मुनेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात वेयर हाउस में चौकीदारी कर रहा था। इसी दौरान कुछ आवाज आने पर जाकर देखा तो एक चोर चोरी की नियत से वेयर हाउस कंपाउंड में दिखाई दिया। इस पर गार्ड मौके पर पहुंचा तो चोर उससे छीना-झपटी करने लगे। इस पर गार्ड ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चला दी। गोली चोर के सीने पर जाकर लगी, जिसके बाद चोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पंवासा पुलिस ने गार्ड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

रात में आवाज सुनने के बाद गार्ड बाहर निकला तो चोर नजर आया।

रात में आवाज सुनने के बाद गार्ड बाहर निकला तो चोर नजर आया।

चोर की शिनाख्त नहीं हुई
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि वेयर हाउस की घटना है। गार्ड का कहना है कि एक व्यक्ति चोरी की नीयत से घुसा था और लोहे की प्लेट चोरी कर लेकर जा रहा है। उसने उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना तो उसने उसे गोली मार दी। गोली सीने में लगी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

0



Source link