- Hindi News
- Local
- Mp
- Kaliasot River Water Entered Indus Empire Park Colony In Bhopal, Rescuing Five Families; Many Still Stranded
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलियासोत नदी का पानी इंडस एंपायर पार्क कॉलोनी में घुसने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर पांच परिवारों को वहां से निकाला गया।
- कलियासोत नदी का पानी सात फीट तक बावड़िया कला की कॉलोनी में घुस गया है
- पानी भरने से कॉलोनी के कई घरों की एक मंजिल तक डूब गई
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन से जारी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार रात 11.30 बजे तक भोपाल में 87.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी। इससे पहले शुक्रवार से शनिवार सुबह 6 बजे तक 97.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
शहर में बारिश का कहर इतना ज्यादा है कि बावड़िया कला इलाके की इंडस एंपायर पार्क कॉलोनी में कलियासोत नदी का पानी घुस गया, जिससे इलाके में करीब 7 फीट तक पानी भर गया। पानी भरने से कॉलोनी के कई घरों की एक मंजिल तक डूब गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को निकालते प्रशासनिक कर्मचारी।
हालात इतने बदतर हो गए की कॉलोनी में फंसे कई परिवारों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। कॉलोनी में रहने वाले पांच परिवारों को नाव की सहायता से सुरक्षित स्थान पर लाया गया, जबकि शनिवार देर रात तक कई परिवार कॉलोनी में फंसे हुए थे। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जो परिवार अब भी कॉलोनी में फंसे हुए हैं, उनमें कुछ बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इतनी बुरी स्थिति होने के बाद भी प्रशासन ने देर रात तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए थे और न ही भोपाल नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा था। यहां जोन अफसर और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ही आए हैं। मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।
0