madhya pradesh Rain Flood Today Updates In Latest Video; Bhopal Raisen Ujjain Indore Khandwa Seoni | नर्मदा गुस्से में; सिवनी में 9 करोड़ का पुल बह गया, रायसेन में सरपंच कार समेत डूबा, उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे सभी छोटे-बड़े मंदिर डूबे

madhya pradesh Rain Flood Today Updates In Latest Video; Bhopal Raisen Ujjain Indore Khandwa Seoni | नर्मदा गुस्से में; सिवनी में 9 करोड़ का पुल बह गया, रायसेन में सरपंच कार समेत डूबा, उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे सभी छोटे-बड़े मंदिर डूबे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Rain Flood Today Updates In Latest Video; Bhopal Raisen Ujjain Indore Khandwa Seoni

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन के गडरवास में पानी में फंसे एक परिवार को नाव की मदद से निकाला गया। परिवार में दो महिलाएं, दो छोटे बच्चे और एक पुरुष शामिल है।

  • लगातार बारिश से मध्यप्रदेश के 9 जिलों में 394 से ज्यादा गांवों बाढ़ की चपेट में हैं
  • एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं

लगातार बारिश से मध्यप्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य के 9 जिलों में 394 से ज्यादा गांवों बाढ़ की चपेट में हैं। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। तेज बारिश से नर्मदा रौद्र रूप ले चुकी है, तो उज्जैन में शिप्रा भी उफान पर है और घाट के सभी छोटे-बड़े मंदिर डूब गए हैं। सिवनी में बारिश के बीच 9 करोड़ की लागत से बना पुल बह गया। रायसेन में सरपंच की कार समेत डूबने से मौत हो गई, तो भोपाल की पॉश कॉलोनी तक में पानी भर गया। बारिश से बेहाली के 6 वीडियो….

सिवनी में उद्घाटन से पहले बह गया 300 मीटर लंबा पुल
सिवनी में 9 करोड़ की लागत से बना 300 मीटर लंबा पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया। पुल सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बना था। वैनगंगा नदी पर यह पुल सुनवारा और भीमगढ़ गांव को जोड़ता था। उद्घाटन से पहले ही पुल भ्रष्टाचार की बाढ़ में बह गया।

रायसेन में सरपंच ने नदी में उतार दी कार
रायसेन के बाघ पिपरिया में तेंदुनी नदी की बाढ़ में सरपंच की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, सिमरोद निवासी सरपंच दर्शन सिंह धाकड़ ने बाढ़ में इंजीनियर राजीव माने को फंस देखा तो उसने नदी में अपनी कार उतार दी। सरपंच नशे की हालत में था। डूबने से उसकी मौत हो गई। एनडीआरएफ ने इंजीनियर को रेस्क्यू किया।

नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही
बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। खंडवा में नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। यहां नर्मदा खतरे के निशान से दस फीट ऊपर बह रही है। मंडलेश्वर में शिव मंदिर की सीढ़ियां डूब गईं हैं। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बने 106 फीट ऊंचे मोरटक्का पुल डूब गया। सीहोर जिले के सोमालवाड़ा में एयरफोर्स ने बाढ़ में फंसे गांववालों को रेस्क्यू किया।

शाजापुर के गांव में सड़क पर चलीं नावें

शाजापुर के अरनिया कला गांव में नाला उफनाने से निचले इलाकों में पांच से सात फीट पानी भर गया। यहां नेहरू नगर और हरिजन बस्ती में लोग बारिश के पानी से घिर गए थे। नाव की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिले में चिल्लर नदी उफनाने से बिजना रोड पर बादशाही पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। उधर, उज्जैन में शिप्रा भी रौद्र रूप ले चुकी है। यहां छोटा पुल और घाट के सभी छोटे-बड़े मंदिर डूब गए हैं।

राजधानी की पॉश कॉलोनी तक पानी-पानी
राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 112 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शाहपुरा थाने से कुछ दूर बनी पॉश कॉलोनी इंडस एंपायर में शनिवार रात 8 फीट तक पानी भर गया। कॉलोनी के 60 परिवार की रात मुश्किल भरी रही। रविवार दोपहर तक पानी उतरा तो हर तरफ गंदगी थी।

सीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया
लगातार बारिश से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन के कई गांव बाढ़ से घिरे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर जायजा लिया।

0



Source link