Coronavirus Death In Indore; Garment Showroom Owner Dies Of Covid-19 Today On Sapna-Sangeeta Road | एक सप्ताह में दूसरी बार सामने आए 272 नए केस, 4 मरीजों की मौत भी, 13 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Coronavirus Death In Indore; Garment Showroom Owner Dies Of Covid-19 Today On Sapna-Sangeeta Road | एक सप्ताह में दूसरी बार सामने आए 272 नए केस, 4 मरीजों की मौत भी, 13 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Coronavirus Death In Indore; Garment Showroom Owner Dies Of Covid 19 Today On Sapna Sangeeta Road

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एमवाय में लगी यह नई मशीन, हर व्यक्ति का बुखार और ऑक्सीजन लेवल जांचती है।

  • महिला थाना व तुकोगंज टीआई और उनकी पत्नी और वाणिज्यिक कर विभाग के 5 कर्मचारी संक्रमित
  • 26 अगस्त को 272 मरीज मिले थे, इसके पहले 24 और 29 अगस्त को 265 मरीज सामने आए थे

सपना-संगीता रोड पर एक कपड़ा शोरूम के संचालक की कोरोना से मौत हो गई। वे कुछ दिन पहले संक्रमण का शिकार हुए थे। नगर निगम के दरोगा जगदीश करोसिया और ट्रेवल्स कंपनी संचालक के बेटे भरत दोशी (38) की भी संक्रमण से मौत हुई है। इधर, रविवार को कोरोना का विस्फोट हुआ और मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 272 सामने आया। 4 मरीजों की मौत भी हुई। शहर में कुल मरीज 12992 हो गए हैं।

कोविड मरीजों का इलाज कर रहे अरबिंदो अस्पताल में भी एक साथ 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए। यहां अब तक 20 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा व उनकी पत्नी और महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। वाणिज्यिक कर विभाग के चेतक चेंबर स्थित दफ्तर में पांच कर्मचारी संक्रमित निकले।

पिछले एक सप्ताह में ऐसे बढ़े कोरोना संक्रमित

तारीख संक्रमित माैत
23 अगस्त 247 04
24 अगस्त 265 04
25 अगस्त़ 187 03
26 अगस्त 272 04
27 अगस्त 198 04
28 अगस्त 226 05
29 अगस्त 265 05
30 अगस्त 272 04

अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए

रविवार रात 2994 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। 2693 निगेटिव मरीज मिले, जबकि 272 में संक्रमण पाया गया। 28 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक सैंपल रिजेक्ट कर दिए। अब तक जिले में 2 लाख 13 हजार 422 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 12992 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 8934 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं, जबकि 393 मरीज की जान जा चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 3665 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

0



Source link