Kia Sonet- किया मोटर्स भारत में सॉनेट एसयूवी को जल्द ही लाने वाली है, Kia Sonet भारत में दूसरी कार होगी, जिसमें IMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा. इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है. यह एसयूवी इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक होने जा रही है. इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है. सोनेट में भी सेल्टोस की तरह UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी होगी, जिससे कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी. (फोटो-न्यूज18)