Indore news Jeetu Patwari wearing shoes in Bada Ganpati temple | बड़ा गणपति मंदिर में जूते पहनकर पहुंचे पटवारी, पीछे हाथ बांधकर खड़े दिखे, कांग्रेसियों ने टेका माथा

Indore news Jeetu Patwari wearing shoes in Bada Ganpati temple | बड़ा गणपति मंदिर में जूते पहनकर पहुंचे पटवारी, पीछे हाथ बांधकर खड़े दिखे, कांग्रेसियों ने टेका माथा


इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंदिर परिसर में जूते पहनकर पीछे हाथ कर रखे विधायक पटवारी।

  • विधायक गौड़ ने कहा- जूते पहनकर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं पूर्व मंत्री, यही है इनकी संस्कृति और संस्कार
  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा – पटवारी ने जूते पहनकर दर्शन नहीं किए। दर्शन के बाद जूते पहने और वे दूर खड़े थे

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का मंगलवार को एक फोटो सामने आया है। फोटो बड़ा गणपति मंदिर का है। जहां जूता पहनकर पटवारी पीछे हाथ बांधे हुए खड़े हैं, जबकि उसने कांग्रेसी नेता गजानन के दर पर माता टेक रहे हैं। फोटो सामने आने के बाद भाजपा विधायक और पूर्व महापौर ने पटवारी पर निशाना साधा है। गौड़ ने कहा मंदिर में जूते पहनकर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी। यही है इनकी संस्कृति और संस्कार।

दरअसल, मंगलवार को सांवेर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना था। इसके पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व मंत्री पटवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव बड़ा गणपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के मेन गेट बंद थे। वे पास के रास्ते से अंदर गए। जो फोटो वायरल हुआ, इसमें गुड्डू और यादव दर्शन कर रहे हैं। उनके पास पटवारी जूते पहने खड़े हैं। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष यादव का कहना है पटवारी ने जूते पहनकर दर्शन नहीं किए। दर्शन करने के बाद उन्होंने जूते पहने और वे दूर खड़े थे।

0



Source link