Spice Jet starts cargo flight, flight will continue till 30 September | फ्लाइट मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली के लिए होगी रवाना, रोजाना 15-18 टन माल इंदौर से जाएगा, 30 सितंबर तक रोजाना फ्लाइट भी संचालित होगी

Spice Jet starts cargo flight, flight will continue till 30 September | फ्लाइट मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली के लिए होगी रवाना, रोजाना 15-18 टन माल इंदौर से जाएगा, 30 सितंबर तक रोजाना फ्लाइट भी संचालित होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Spice Jet Starts Cargo Flight, Flight Will Continue Till 30 September

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट कार्गो के प्रभारी आर सी डबास और कार्गो टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

  • अनलॉक के बाद डोमेस्टिक कार्गो में लौटी तेज़ी, कार्गो की व्यवस्था पहले निजी हाथों में थी, अब एयरपोर्ट खुद संचालित करेगा

मंगलवार से स्पाइस जेट ने कार्गो फ्लाइट शरू की। यह फ्लाइट 30 सितंबर तक नियमित चलेगी। फ्लाइट मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। एयरपोर्ट पर कार्गो की नई व्यवस्था का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने पूजन कर की। इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट पर अब कार्गो की व्यवस्था एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी (एएआईसीएएस) संभालेगी। पहले एयरपोर्ट पर यह व्यवस्था निजी कांट्रेक्टर के हाथों में थी।

एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के पहले 30-35 टन सामान रोज़ भेजा जाता था जो लॉकडाउन के दौरान घट गया था। हालांकि अब इसमें फिर तेज़ी आ रही है। इंदौर से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए अब प्रतिदिन 15 से 18 टन माल भेजा जा रहा है।

नवरात्रि तक होगा इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत

सांसद लालवानी ने बताया कि डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन नवरात्रि में होने की संभावना है और इंदौर के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। सांसद ने कहा कि डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो से एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और इंदौर में रोज़गार बढ़ेंगे।

0



Source link