Student said – Fellow student molested on the pretext of giving blood to father, then continued restoring | पिता को ब्लड की जरूरत थी, साथी छात्र रक्तदान करने की बात कहकर घर ले गया और दुष्कर्म किया

Student said – Fellow student molested on the pretext of giving blood to father, then continued restoring | पिता को ब्लड की जरूरत थी, साथी छात्र रक्तदान करने की बात कहकर घर ले गया और दुष्कर्म किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Student Said Fellow Student Molested On The Pretext Of Giving Blood To Father, Then Continued Restoring

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीड़िता ने परिजन को इसकी जानकारी दी। तब जाकर पुलिस तक मामला पहुंचा।

  • 25 जुलाई को पिता को ब्लड की जरूरत होने पर आरोपी ने संपर्क किया था
  • आरोपी ने उसके बाद से कई बार धमकाकर उससे ज्यादती की

देवास जिले की एक छात्रा ने कॉलेज में पढ़ने वाले साथी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि छात्रा के पिता को ब्लड की जरूरत थी। आरोपी रक्तदान करने की बात कहकर छात्रा को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। तब से आरोपी लगातार छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा है।

राजेंद्र नगर पुलिस ने नाबालिग पीड़ित की शिकायत पर दीपक पिता चरण सांवलिया निवासी महादेव नगर रीजनल पार्क के पास के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित शहर के एक कॉलेज की छात्रा है। उसकी दोस्ती आरोपी से पढ़ाई के दौरान हुई थी। पीड़िता के पिता को कैंसर की बीमारी के कारण एमवायएच में भर्ती करवाया था। 25 जुलाई को उन्हें ब्लड की जरूरत थी। तब आरोपी ने उससे कहा कि वह ब्लड दे देगा। इस दौरान वह छात्रा को अपने घऱ ले गया। वहां दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया औऱ पैदल ही आरोपी के घर से एमवायएच आई। इसके बाद आराेपी ने उसे कई बाद धमकाकर शोषण किया। आखिर पीड़ित ने उससे शादी करने को कहा तो आरोपी ने धमकाया। बाद में पीड़ित ने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।

0



Source link