NTA sends SMS to parents of test-takers; Said- parents should not wait for the child outside the examination center | एनटीए ने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के अभिभावकों को भेजा एसएमएस; कहा- परीक्षा केन्द्र के बाहर बच्चे का इंतजार ना करें पेरेंट्स

NTA sends SMS to parents of test-takers; Said- parents should not wait for the child outside the examination center | एनटीए ने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के अभिभावकों को भेजा एसएमएस; कहा- परीक्षा केन्द्र के बाहर बच्चे का इंतजार ना करें पेरेंट्स


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • NTA Sends SMS To Parents Of Test takers; Said Parents Should Not Wait For The Child Outside The Examination Center

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में जेईई मेंस के परीक्षा केंद्र ट्रिनिटी कॉलेज के बाहर अभिभावकों की भीड़ लगती है।

  • एक सितंबर से भोपाल के चार परीक्षा केंद्रों पर चल रही हैं जेईई मेंस की परीक्षाएं, छह सितंबर तक चलेंगी
  • हर रोज परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ जमा हो रही है, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रही है

जेईई मेन्स परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को एनटीए की ओर से परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से कहा कि, अपनी, बच्चों की और सभी की सुरक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र की बजाय कुछ दूरी पर बच्चों को छोड़ कर जाएं और वहीं से उन्हें लें, केन्द्र के बाहर भीड़ ना लगाएं, तीन घंटे तक परीक्षा केन्द्र के बाहर बच्चे का इंतजार ना करें और प्रवेश पत्र में दिए समय पर ही परीक्षा केन्द्र पहुंचें।

गौरतलब है कि, लगातार दो दिनों से परीक्षा केन्द्र में अभिभावकों के परीक्षा केन्द्र के बाहर भीड़ लगाकर इंतजार करते हुए देखा गया था, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। गुरुवार को शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर 911 बच्चों में से 647 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

पहले और दूसरे दिन अभिभावकों को परीक्षा केंद्र के बाहर गार्ड्स को दूरी बनाकर खड़े होने के लिए कहना पड़ा था। इस बार परीक्षा केंद्रों में अभिभावकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई है और बाहर बैठने की भी व्यवस्थाएं नहीं हैं, इस वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। अभिभावक बाहर ही खड़े होकर बच्चों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है।

0



Source link