प्रतीकात्मक चित्र.
उज्जैन (Ujjain) की उपजेल में एक कैदी (prisoner) ने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी. इस पर परिजनों ने हत्या (Murder) की आशंका जताई और मामले का उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 4, 2020, 9:29 PM IST
MP में जानवरों का चावल गरीबों को बांटने पर भड़की कांग्रेस, 57 सैंपल फेल होने पर की CBI जांच की मांग
सुसनेर उपजेल में बंद कैदी इमरान उर्फ अन्ना कुख्यात बदमाश था और उस पर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. तीन चार माह पहले पेरोल पर वह छूटा था उस दौरान इसने कोरोना ड्यूटी कर रही एक महिला सब इंस्पेक्टर से मारपीट की थी, जिसके चलते यह सुसनेर जेल में बंद था. आज सुबह करीब 8.30 बजे जेल प्रशासन द्वारा सुसनेर पुलिस को इसके फांसी पर लटके होने की सूचना दी गई. इस पर बड़ी संख्या में परिजन जेल के बाहर इकट्ठे हो गए और हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.
कैदी की मौत की जानकारी लगने पर मजिस्ट्रेट सहित एफएसल टीम ने मौके पर जांच की. केंद्रीय जेल उज्जैन की जेल अधीक्षक अल्का सोनकर ने बताया कि कैदी बैरक के बाथरूम में फांसी पर लटका हुआ पाया गया है, उसके गले मे चादर से फांसी लगी हुई थी. वहीं जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा के अनुसार मामले की ज्यूडिशियल जांच की जा रही है.ये भी पढ़ें- MP में बाढ़ प्रभावित जिलों के किसानों को राहत, 7 सितंबर तक बढ़ी फसल बीमा की तारीख