Indore Police Constable Beaten Vendor’s Cart Today Near Mhow Naka Chouraha | ठेलेवाले बोले- दो पुलिसवाले खुद को सिंघम बोलते हैं, सुबह 3 महिलाओं को पीटा, एक का पैर तोड़ा; एक युवती को उठा ले जाने की धमकी दी

Indore Police Constable Beaten Vendor’s Cart Today Near Mhow Naka Chouraha | ठेलेवाले बोले- दो पुलिसवाले खुद को सिंघम बोलते हैं, सुबह 3 महिलाओं को पीटा, एक का पैर तोड़ा; एक युवती को उठा ले जाने की धमकी दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Police Constable Beaten Vendor’s Cart Today Near Mhow Naka Chouraha

इंदौर42 मिनट पहले

हंगामें की जानकारी लगते ही लाेगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी।

  • ठेलेवालों ने पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया, महू नाका चौराहे के पास सड़क पर फल फेंककर हंगामा किया
  • चक्काजाम के कारण महू नाका से मालगंज की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहा, पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया

महू नाका चौराहे पर शनिवार सुबह फल-फ्रूट का ठेला लगाने वालों ने हंगामा कर दिया। इन लोगों ने सड़क पर फल फेंक दिए और चक्काजाम कर दिया। आरोप था कि छत्रीपुरा थाने का पुलिसकर्मी आएदिन वसूली करता है। रुपए या अनार के बॉक्स नहीं देने पर गाली-गलौज कर मारपीट करता है। सुबह भी वह बाइक से अपने साथी के साथ आया और तीन महिलाओं समेत रिक्शे वालों को पीटा। मूंछ पर ताव देते हुए कहता है कि मैं सिंघम हूं। एक युवती को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी। चक्काजाम की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

व्यापारियाें ने सड़क पर फल फेंककर हंगामा किया।

चाेइथराम मंडी बंद होने से कुछ लोग महू नाका चौराहे पर फल-फ्रूट बेच रहे थे। दो पुलिसवाले आए और इसके बाद हंगामा हो गया। व्यापारियों ने सड़क पर फल फेंकते हुए चक्काजाम कर दिया। इन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों को ठेले वालों ने मारपीट के निशान भी दिखाए।

ठेले वालों का आरोप था कि छत्रीपुरा थाने का एक पुलिसकर्मी आएदिन कार्रवाई की धमकी देते हुए वसूली करता है। उनसे रुपए नहीं देने पर एक फल विक्रेता के साथ डंडे से बुरी तरह मारपीट की। जाम के कारण महू नाका से मालगंज की ओर जाने वाले मार्ग बंद हो गया, जिससे वाहनों की कतार लग गई। मौके पर अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें चक्काजाम खत्म करने की समझाइश दी।

ठेलेवाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

ठेलेवाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

मेरी बहन को उठाकर ले जाने की धमकी दी
लोधा व्यापारी संघ के जितेंद्र व्यापारी ने बताया कि मजदूरों की मांग को लेकर तीन दिन चाेइथराम मंडी बंद कर रखी है। इसलिए हम महू नाका पर माल बेचने आए थे। हमारे आधा दर्जन साथी सालभर यहीं पर माल बेचते हैं। शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर दो पुलिसवाले आए और उतरते ही बिना कुछ कहे दो-तीन महिलाओं को पीट दिया। एक ठेले वाले को इतना पीटा कि उसका पैर में फैक्चर हो गया। इसके बाद मूंछ पर ताव देते हुए एक पुलिस जवान खुद को सिंघम बताते हुए रिक्शे वालों को मारते हुए निकल गया। मेरी बहन को कहा कि तुझे उठाकर ले जाउंगा। ये पुलिस जवान आए-दिन अवैध वसूली करता है। रुपए और अनार के बक्से मांगता है। नहीं देने पर गालियां देते हैं। हमने टीआई को मामले की शिकायत की है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0



Source link