3 laborers going from UP to Maharashtra in search of work, died in road accident, 25 injured | काम की तलाश में यूपी से महाराष्ट्र जा रहे 3 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, 25 घायल

3 laborers going from UP to Maharashtra in search of work, died in road accident, 25 injured | काम की तलाश में यूपी से महाराष्ट्र जा रहे 3 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, 25 घायल


शाजापुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • भीलवाड़िया जोड़ पर रात 2 बजे हादसा, गाय को बचाने में बेकाबू होने से लोडिंग वाहन पलटा

कोरोना काल में महाराष्ट्र-गुजरात व राजस्थान से लौटकर आए मप्र-उप्र के मजदूरों को स्थानीय सरकार अब तक काम नहीं दिला सकी।

सात माह इंतजार के बाद भी काम नहीं मिलने पर ये लोग अब वापस पलायन करने लगे हैं। यूपी से मजदूरी के लिए महाराष्ट्र जा रहे ऐसे ही कुछ लोग भीलवाड़िया जोड़ हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए। गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और वाहन पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुए मजदूर यूपी के सिद्धार्थ नगर के निवासी है। यहां के 30 से ज्यादा लोगों को ले जा रहा लोडिंग वाहन महाराष्ट्र जाते समय शाजापुर के भीलवाड़िया जोड़ पर शुक्रवार रात 2 बजे गाय को बचाने के चक्कर में पलट गया।

दल के विनोद नामक युवक ने बताया कि वाहन के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया। ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। दुर्घटना में साजू पिता विक्की राम और मन्नालाल की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लाल सिंह को गंभीर अवस्था में शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां शनिवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। गाड़ी में सवार करीब 25 युवकों को चोटें आई हैं।

गांव में इतनी भी मजदूरी नहीं मिल रही कि घर चले
घायलों के साथ विनोद ने बताया कि लॉकडाउन के पहले भी वह महाराष्ट्र में काम किया करते थे। संक्रमण काल में वे काम छोड़कर अपने घर लौट आए थेे। रामलखन नामक युवक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद हम खेतों में ही मजदूरी कर रहे थे, लेकिन बाढ़ में धान की फसल खराब हो गई। इसलिए फिर से महाराष्ट्र जा रहे थे।

रात के सन्नाटे में गूंजने लगी चीख-पुकार
घायलों के अनुसार दुर्घटना के समय ज्यादातर युवक सोए हुए थे। टक्कर की आवाज के साथ वाहन पलटते हुए सड़क से नीचे जा गिरा। ऐसे में आगे बैठे युवकों को गंभीर चोट आई। दो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रात के सन्नाटे में चीखें गूंजने लगी। हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर पुलिस पहुंची और डायल 100 व 108 की से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

0



Source link