नागदा26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनलाॅक 4 में भले सरकार ने रविवार का लाॅकडाउन और रात्रि कर्फ्यू खत्म कर दिया हाे, लेकिन जन-जन की सुरक्षा के लिए रविवार काे शहर में लाॅकडाउन लागू रहा। सबसे खास बात यह रही कि लाॅकडाउन प्रशासनिक नहीं, बल्कि व्यापारियाें के स्वविवेक से था। शहर के नागदा व्यापारी संघ और किराना व्यापारी संघ ने जन-जन की सुरक्षा के लिए रविवार काे अपनी दुकानें बंद रखी ताे लाेगों का आवागमन भी नाममात्र का रहा। दिनभर बाजार की सड़कें सुनी ही रही, लाेग घर से बाहर भी जरूरी कार्य हाेने पर ही निकले। रात तक यही स्थिति बनी रही और बिना किसी सख्ती या समझाइश के ही शहर में लाॅकडाउन रहा। बता दें कि काेराेना संक्रमण की शुरुअात के बाद पूरा बाजार बंद रहा ताे रियायत में रविवार काे लाॅकडाउन लगाया गया था। इस रविवार के लाॅकडाउन का फायदा व्यापारियों काे भी नजर आया। ऐसे में व्यापारी संघाें द्वारा सरकार के लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद भी इसे लागू रखा गया। व्यापारियाें का मानना है कि शहर में साेमवार काे साप्ताहिक अवकाश हाेता है, उसे रविवार काे किया जाएगा।
0